अल्मोड़ा के सल्ट में सड़क दुर्घटना की फोटो.
अल्मोड़ा: पहाड़ों में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले दिनों अल्मोड़ा जिले के सल्ट में एक बस गिरने से 36 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं बीते मंगलवार के दिन अल्मोड़ा के पेटशाल में भी एक चौपहिया वाहन सड़क से नीचे जा गिरा जिसमें बैठे हुए लोगों को चोट आई और बड़ा हादसा होने से टला. लगातार पहाड़ों में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. इसको लेकर लोकल 18 की टीम ने पब्लिक ओपिनियन के जरिए अल्मोड़ा की आम जनता से इस बारे में उनकी राय जानने की कोशिश की.
खराब सड़के हैं एक वजह
स्थानीय निवासी पूरन रौतेला ने बताया कि आधे से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं सड़क ठीक नहीं होने की वजह से होती हैं और कई बार सड़क दुर्घटनाएं ओवरलोडिंग और तेज गति की वजह से भी होती हैं. कई ऐसी बस और गाड़ी हैं जिनका परमिट खत्म हो चुका है पर वे अभी भी सड़क पर दौड़ रही हैं. कई ऐसे वाहन हैं, जिन पर लगाम लगाई जानी चाहिए जिनकी तेज गति होने से यात्रियों और पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी खतरा बना रहता है.
कई वजहों से होते हैं हादसे
एक और स्थानीय निवासी भारत पांडे ने बताया कि पहाड़ों में जो सड़क दुर्घटनाएं होती हैं उसके कई कारण हैं. एक तो ओवर स्पीड, सड़क में गड्ढे, ओवरलोडिंग और गाड़ियों की मैकेनिक दिक्कत की वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. हर जगह पर पुलिस और परिवहन विभाग चेकिंग नहीं कर सकता इसके लिए लोगों को सचेत होने की जरूरत है कि वे अगर ओवरलोडिंग और तेज स्पीड में गाड़ी चलाते हैं इससे कितना बड़ा खतरा है.
उन्होंने बताया कि मरचूला वाली घटना में अगर दो-तीन वाहन त्योहारों के लिए लगे होते, तो ये घटना नहीं होती. इसको देखते हुए सरकार और प्रशासन ने अन्य जगहों के लिए वाहनों की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोग एक गंतव्य से दूसरे गंतव्य तक आसानी से पहुंच पाएं. खासकर जब भीड़ हो सकती है जैसे त्योहारों का सीजन तो व्यवस्था और चौकस होनी चाहिए.
स्पीड लिमिट होनी चाहिए
इस बारे में लोकल रेजिडेंट सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पहाड़ों में जो भी गाड़ी चलती हैं उनकी एक स्पीड लिमिट होनी चाहिए. अगर कोई भी ओवर स्पीड में गाड़ी चलाता है, तो उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. सड़के अच्छी होनी चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. कई बार उन्होंने देखा है कि शाम होते ही लोग शराब के नशे में गाड़ी चलाते हैं उनका मानना है कि पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग के द्वारा उन जगहों पर चेकिंग करनी चाहिए और अल्कोहल मीटर लगाकर चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उत्तराखंड में जिस तरीके से दुर्घटनाएं हो रही है यह बड़े दुर्भाग्य की बात है.
नशा भी बड़ा कारण
इस बारे में स्थानीय निवासी सूरज तिवारी ने बताया कि नशे की वजह से भी कई बार दुर्घटनाएं होती हैं इसके अलावा आजकल के समय में युवा वर्ग भी तेज गति में वाहन चलते हैं. साथ ही कई बार पहाड़ी जनपद में कम गाड़ी होने की वजह से लोग ओवरलोडिंग करके लेकर जाते हैं जिस वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. उनका मानना है कि इसके लिए हर किसी को जागरूक रहने की जरूरत है. अगर लोग इसके प्रति जागरूक नहीं होंगे तो सड़क दुर्घटनाएं और भी बढ़ती ही जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सड़क के किनारे क्रश बैरियर और सुरक्षा दीवार होनी चाहिए जिससे दुर्घटनाओं पर थोड़ी बहुत लगाम लगाई जा सके.
Tags: Almora News, Local18, News18 UP Uttarakhand, Public Opinion
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 13:06 IST