T10 League No Ball Video: क्रिकेट और फिक्सिंग के बीच कई रिश्ता काफी ज्यादा पुराना रहा है। कई बार खिलाड़ी नो बॉल और एक्सट्रा रन के जरिए स्पॉट फिक्सिंग करते नजर आए हैं। इसी बीच पाकिस्तान में जन्मे एक खिलाड़ी ने एक टूर्नामेंट के दौरान इतना बड़ा नो बॉल फेंक दिया है जिसने एक बार फिर से कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हजरत बिलाल हैं। हजरत बिलाल का जन्म पाकिस्तान में हुआ है और वह यूएई के लिए क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अबू धाबी टी10 लीग के दौरान काफी बड़ी नो बॉल फेंका है। जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नो बॉल देख किसी को नहीं हुआ यकीन
अबू धाबी टी10 लीग में सैम्प आर्मी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच शुक्रवार को मुकाबला खेला गया। इस मैच में हजरत बिलाल ने एक बड़ी फ्रंट-फुट नो-बॉल फेंकी। जिसने उन्हें कई सवालों के घेरे में डाल दिया है। इस नो बॉल के देखने के बाद उनके टीम के खिलाड़ियों को भी इस पर यकीन नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इसे लेकर अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अबू धाबी लीग क्या यह सच में फ्री हिट था??? अन्य कई क्रिकेटरों ने इस पर रिएक्शन दिया है।
किस ओवर में हुआ ऐसा
यह घटना पारी के चौथे ओवर में घटी, जब बिलाल अपना पहला ओवर डालने आए। पहले दो गेंदों पर सिर्फ एक रन दिया, फिर दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज ने जीशान आबिद को आउट किया। इसके बाद उन्होंने एक बड़ी नो-बॉल फेंकी, जो क्रीज से काफी बाहर थी। नो-बॉल के कारण फ्री हिट मिलने पर, डोनोवन फरेरा ने इसका पूरा फायदा उठाया और गेंद को छक्का जड़ दिया। बिलाल के टीम के साथी खिलाड़ी फॉफ डु प्लेसिस भी इस नो बॉल को देखने के बाद हंसते नजर आ रहे थे। विरोधी टीम के खिलाड़ी भी अपनी हंसी को रोक नहीं सके।
यह भी पढ़ें