Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 23, 2025, 22:11 IST
Swacch Bharat Abhiyan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ के विजन को साकार करने के उद्देश्य से शुरू की गई नई दिल्ली से मुंबई तक की साइकिल यात्रा बुधवार को उदयपुर पहुंची. इस यात्रा में भाग ले...और पढ़ें
साक्लिस्ट
उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ के विजन को साकार करने के उद्देश्य से शुरू की गई नई दिल्ली से मुंबई तक की साइकिल यात्रा बुधवार को उदयपुर पहुंची. इस यात्रा में भाग ले रहे उदयपुर के दो साइकलिस्ट अकबर अली बंदूकवाला और ऋषभ जैन का डीपीएस स्कूल परिसर में भव्य स्वागत किया गया.
फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य
कार्यक्रम में दोनों साइकलिस्ट ने उदयपुरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रधानमंत्री के स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
स्कूली विद्यार्थियों से संवाद
कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने दोनों साइकलिस्ट से प्रश्न पूछे. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए फिट इंडिया अभियान के महत्व पर भी जोर दिया. डीपीएस प्रधानाचार्य संजय नरवारिया, उप प्रधानाचार्य राजेश धाबाई और उदयपुर साइक्लिंग क्लब के सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
यात्रा का अगला पड़ाव और समापन
अकबर अली ने बताया कि यह यात्रा 23 जनवरी को खेरवाड़ा से रवाना होकर नडियाद पहुंचेगी और 26 जनवरी को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर समापन होगा. इस 1447 किमी लंबी यात्रा का उद्देश्य न केवल स्वच्छता का संदेश देना है, बल्कि फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है. कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी अतिथियों और विद्यार्थियों ने इस पहल की सराहना की और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.
आगे आयरन मैन बनने की है तैयारी
उदयपुर के साइकिलिस्ट ऋषभ जैन ने बताया कि उनके आगे की तैयारी आयरन मैन की है इसके लिए वह लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं. आयरन मैन के लिए साइकिलिंग के साथ रनिंग में भी खास तैयारी करनी होती है. इसी के चलते हैं वह अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं वहीं लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने का भी कार्य कर रहे हैं. इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य भी स्वच्छ भारत मिशन के साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
January 23, 2025, 22:11 IST