पीएम मोदी ने कंप्‍यूटर ऑपरेटर को बनाया सीएम ! जान‍िए 30 साल पुरानी घटना

2 hours ago 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा जाता है क‍ि वे भव‍िष्‍य के बारे में बहुत पहले सोच लेते हैं. लेकिन ये तो उन्‍होंने भी नहीं सोचा होगा क‍ि ज‍िस शख्‍स को वो कंप्‍यूटर ऑपरेटर बना रहे हैं, एक दिन वही हर‍ियाणा का मुख्‍यमंत्री बनेगा. जी हां, हम बात कर रहे है हर‍ियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी की. 30 साल पुरानी यह घटना जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

बात 90 के दशक की है. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर‍ियाणा में प्रभारी हुआ करते थे. संगठन कैसे बेहतर तरीके से काम करे, संगठन के लोगों की जरूरतें क्‍या-क्‍या हैं, इन सबका ख्‍याल रखते थे. तब मनोहर लाल खट्टर हर‍ियाणा के संगठनात्‍मक सच‍िव हुआ करते थे. तब नरेंद्र मोदी हर‍ियाणा के संघ दफ्तर में पहला कंप्‍यूटर लेकर आए थे. और संयोग से उसी दफ्तर में नायब सिंह सैनी क्‍लर्क हुआ करते थे. उन्‍हें कंप्‍यूटर ऑपरेटर बनाया गया. और आज उसी नायब सिंह सैनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर‍ियाणा के मुख्‍यमंत्री का ताज सौंपा है. और वह भी मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में उन्‍हें यह ज‍िम्‍मेदारी दी गई है.

Prime Minister Modi brought the archetypal machine to the BJP Haryana bureau erstwhile helium was Prabhari successful the 90s.

The authorities organisational caput astatine the clip happened to beryllium Manohar Lal Khattar. Incidentally, the archetypal afloat clip machine relation & clerk successful that precise bureau was a man… pic.twitter.com/FoJKnwmYDP

— Suraj Balakrishnan (@SurajBala) October 9, 2024

मनोहर लाल से कब हुई मुलाकात
उस वक्‍त राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ अपने विस्‍तार की कोश‍िशों में लगा हुआ था. ज्‍यादा से ज्‍यादा युवाओं को जोड़ने के ल‍िए संघ के प्रचारक द‍िनरात लगे हुए थे. अंबाला के मिजापुर माजरा गांव के नायब सिंह सैनी को भी संघ की बातें पसंद आईं. वे भी संघ के पंचकूला दफ्तर पहुंंच गए. वहां मनोहर लाल खट्टर से उनकी पहली बार मुलाकात हुई. बाद में वे लगातार संघ दफ्तर आने लगे. खट्टर ने ही उन्‍हें कंप्‍यूटर सीखने की सलाह दी. फ‍िर नायब सिंह सैनी उसी दफ्तर में आकर रहने लगे. यहां तक क‍ि मनोहर लाल खट्टर की गाड़ी तक चलाते थे. वह ज‍िस कमरे में रहते थे, उसी कमरे में तब नरेंद्र मोदी आकर रुका करते थे.

10 साल में बदली क‍िस्‍मत
वही नायब सिंह सैनी जो संघ दफ्तर में कंप्‍यूटर चलाया करते थे, बीजेपी के साथ जुड़ गए. 2014 में पहली बार विधानसभा चुनाव का टिकट भी मिल गया, लेकिन हार गए. मगर 10 साल में ही क‍िस्‍मत ने ऐसी पलटी खाई क‍ि नायब सिंह सैनी बड़े-बड़े नेताओं को पछाड़कर हर‍ियाणा के मुख्‍यमंत्री बन गए. उनके नेतृत्‍व में बीजेपी फ‍िर सरकार बनाने जा रही है.

Tags: BJP, Haryana latest news, Manohar Lal Khattar, Narendra modi, Nayab Singh Saini

FIRST PUBLISHED :

October 9, 2024, 23:39 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article