सीकर:- जिले के पेंशनधारियों के लिए राहत की खबर है. अब उन्हें अपना जीवित प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालयों व बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इसके लिए अब डाक घरों में ही पेंशनधारी अपना जीवित प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे. भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 के लिए पेंशन और पेंशन भोगी कल्याण विभाग के साथ समझौता किया गया है.
अब रिटायर्ड राज्य कर्मचारी व रिटायर्ड केंद्रीय कर्मचारियों को जीवित प्रमाणपत्र पेश करने के लिए बैंकों व कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. यह सुविधा अब डाकघरों के डाकिया के माध्यम से उनको घर बैठे यह सुविधा मिलेगी. 70 रुपए का शुल्क लगेगा और पेंशनभोगी को नजदीकी डाकघर या नजदीकी डाकिया ग्रामीण डाक सेवक से आपका काम हो जाएगा.
मात्र इतना लगेगा शुल्क
पेंशनभोगी डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक से डोर स्टेप सेवा प्रदान कर जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. डाकिया/ग्रामीण डाक सेवक द्वारा डीएलसी जनरेशन के लिए 70 रुपए नाम मात्र शुल्क लिया जाएगा. इस सेवा के लिए पेंशनभोगी के द्वारा केवल आधार संख्या और पेंशन का विवरण देना होगा. इस अभियान में पेंशनभोगी कल्याण संघों यूआईडीएआई आदि सहित विभिन्न हितधारकों को जोड़ा जाएगा, जिससे पेंशन भोगियों को लाभ होगा.
सरकारी दस्तावेज को प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं
डिजिटल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पेंशनभोगियों को किसी प्रकार के सरकारी दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और वह आसानी से जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे. योजना का मुख्य उद्देश्य है कि प्रमाणीकरण और उंगलियों के निशान प्रमाणीकरण तकनीकी की डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा मिले और दूर-दराज के रहने वाले सभी पेंशनभोगियों के साथ वरिष्ठ नागरिक पेंशनभोगी को उनके घर के दरवाजे पर यह सुविधा प्रदान की जा सके. डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 का मुख्य उद्देश्य है कि सभी पेंशनभोगी विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आसानी से अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकते हैं.
इस योजना को लागू करने के लिए पेंशन ओर पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ मिलकर डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों के नेटवर्क डाकघरों/पेंशनभोगियों को डोर स्टेप और डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र शिविरों में यह सेवा प्रदान करना है.
Tags: India post, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 18:01 IST