पॉल्यूशन से दहल गया NCR, स्कूलों के बाद सरकारी-प्राइवेट सब दफ्तर बंद! वर्क फ्रॉम होम लागू
फरीदाबाद/गुरुग्राम. बढ़ते पॉल्यूशन से पूरा एनसीआर क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है और यहां स्कूलों को बंद करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने और आगामी आदेश तक घर से काम करने ( वर्क फ्रॉम होम) की व्यवस्था लागू कर दी गई है. डीसी अजय कुमार ने बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए आदेश जारी किए हैं. फ़रीदाबाद के बाद अब गुरुग्राम में सभी निजी संस्थान और कार्पोरेट कार्यालय बंद रहेंगे. अब फ़रीदाबाद में सभी निजी संस्थान और कार्पोरेट कार्यालय 50% के साथ काम करेंगे. यहां डीसी के अगले आदेशों तक वर्क फ्रॉम होम जारी रहेगा.
Tags: Air pollution, Air Pollution AQI Level, Air Pollution Red Zone, Air prime index, NCR Air Pollution, NCR News
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 20:32 IST