जोधपुर:- जोधपुर के आखलिया चौराहे पर नगर निगम का फर्जी कर्मचारी बनकर ठेलेवालों से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. घटना में आरोपी ने खुद को नगर निगम का अतिक्रमण प्रभारी बताकर ठेलेवालों से 20 हजार रुपये की मांग की. ठेला संचालक आसिफ खान ने बताया कि आरोपी स्कूटी पर आया और ठेले हटाने की धमकी दी. उसने कहा कि यदि यहां ठेले लगाने हैं, तो प्रति ठेला 20 हजार रुपये जमा करवाने होंगे. आरोपी ने एक पुरानी रसीद बुक भी निकाली और खुद को नगर निगम का कर्मचारी साबित करने की कोशिश की.
इस तरह हुई पहचान
ठेलेवालों को शक हुआ, क्योंकि नगर निगम की कार्रवाई हमेशा टीम के साथ होती है. आसिफ ने Local 18 को बताया कि उन्होंने पहले ही इस माह का शुल्क जमा करवा दिया था. इसलिए इतनी बड़ी रकम मांगने पर संदेह हुआ. ठेलेवालों ने आरोपी से पहचान पत्र मांगा, जो उसने दिखा दिया. आईडी पर उत्तर नगर निगम का नाम लिखा था, लेकिन फोटो और जानकारी संदिग्ध लगी. वहीं इस घटनाक्रम को लेकर लोगों ने वीडियो बनाया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- लोगों ने पीठ पीछे मारे ताने, मगर सबके सामने डटकर खड़ी रही गंगा, अब बनी पहली ट्रांसजेंडर पुलिस कांस्टेबल
मौके पर लोगों ने बुलाया पार्षद
इसके बाद ठेलेवालों ने वार्ड 21 के पार्षद इस्लामुद्दीन को बुलाया. पार्षद आरोपी को वार्ड कार्यालय ले गए और आईडी की जांच की गई. पता चला कि आरोपी का नाम रवि गोयल है, जो राजबाग सूरसागर का निवासी है. आईडी उत्तर नगर निगम की थी और उस पर सफाई निरीक्षक का पद अंकित था. रसीद बुक की जांच में पाया गया कि वह 2009 का था. पार्षद ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई और आरोपी से आईडी और रसीद बुक जब्त कर ली गई. वहीं इस मामले की जांच प्रशासन अधिकारी को दे दी गई है और ठेलेवालों को आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह के मामले न हो.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 15:13 IST