वीकेएसयू वोकेशनल कोर्स में लागू होगा सीबीएस अब पीजी छात्रों का 1 साल का समय बचेग
गौरव सिंह/ भोजपुर: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) में अगले शैक्षणिक सत्र से वोकेशनल कोर्स में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू किया जाएगा. उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं और राजभवन से मंजूरी के बाद इस पर अमल शुरू होगा. इससे पीजी की पढ़ाई का समय एक साल कम हो जाएगा.
छात्रों को मिलेगा विषय चयन का विकल्प
सीबीसीएस लागू होने से छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनने और पढ़ाई को अपने हिसाब से आकार देने की स्वतंत्रता मिलेगी. इससे पहले यह प्रणाली केवल सामान्य पाठ्यक्रमों में लागू थी. स्नातक स्तर के पारंपरिक पाठ्यक्रम में सीबीसीएस सत्र 2023 से ही लागू है.
वोकेशनल कोर्स होंगे चार वर्षीय
सीबीसीएस लागू होने के बाद वोकेशनल कोर्स तीन साल से बढ़कर चार साल के हो जाएंगे. चौथे वर्ष में छात्रों को स्नातक के साथ शोध करने का अवसर मिलेगा. शोध के लिए स्पेशलाइजेशन डिग्री दी जाएगी, जबकि शोध न करने वाले छात्रों को तीन साल में सामान्य स्नातक की डिग्री मिलेगी.
रोजगारपरक शिक्षा पर जोर
वोकेशनल कोर्स में सीबीसीएस लागू होने से छात्रों को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल की बेहतर जानकारी मिलेगी. इससे रोजगार पाने में आसानी होगी. जानकारों का कहना है कि यह बदलाव छात्रों के करियर निर्माण में सहायक होगा.
बीसीए और बीबीए कोर्स में भी बदलाव
वर्तमान में विश्वविद्यालय के बीसीए पाठ्यक्रम में सेमेस्टर प्रणाली लागू है, लेकिन बीबीए और अन्य वोकेशनल कोर्स में अभी यह प्रणाली नहीं है. सीबीसीएस लागू होने के बाद इन कोर्सों में भी सेमेस्टर प्रणाली के तहत परीक्षा आयोजित की जाएगी.
सीटें खाली रहने का मुद्दा
इस वर्ष वोकेशनल कोर्स की कई सीटें खाली रह गईं, खासकर बीसीए और बीबीए में. नई प्रणाली लागू होने से इन कोर्सों की लोकप्रियता बढ़ने की उम्मीद है.
पुरानी प्रणाली का अंतिम दाखिला
कुलसचिव डॉ. रणविजय कुमार ने बताया कि पुरानी प्रणाली के तहत इस वर्ष आखिरी बार वोकेशनल कोर्स में दाखिला हुआ है. अगले सत्र से नई प्रणाली के तहत दाखिले शुरू होंगे.
शोध और स्पेशलाइजेशन का मौका
चौथे वर्ष में छात्र एक विषय में शोध करेंगे और उसे स्पेशलाइजेशन की डिग्री मिलेगी. यह बदलाव छात्रों को उच्च शिक्षा और शोध में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा. सीबीसीएस लागू होने से विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्स अधिक रोजगारपरक और लचीले हो जाएंगे. यह पहल छात्रों के शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 17:07 IST