सीतामढ़ी. सीतामढ़ी के रीगा में कानून की धज्जियां उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शादी समारोह में खुलेआम हथियार लहराए जा रहे थे. शादी समारोह के दौरान स्टेज पर हथियार लहराने का उक्त वीडियो अब काफी तेजी वायरल होने लगा. हालांकि, आज सुबह जब वीडियो पुलिस के हाथ लगा है, जिसके बाद से स्थानीय थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.
वायरल वीडियो में एक युवक लाल कपड़े से देसी कट्टा निकलता है और सीधा हवा में तानकर भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाने लगाता है. इस वीडियो में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि इस दौरान कई महिलाएं भी युवक के साथ नृत्य करती दिखाई दे रही है. दरअसल, रीगा में शादी समारोह था, जहां देसी कट्टा लहराकर दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष के साथ डांस कर रहे थे.
जांच में जुटी पुलिस
भोजपुरी के अश्लील गानों पर देसी कट्टा लहराकर युवक को ठुमके लगाना अब महंगा पड़ सकता है, चुकी अब यह वीडियो पुलिस के हाथ लग गया है और पुलिस उसे खोज रही है. इस मामले को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है जिसका सत्यापन किया जा रहा है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
Tags: Bihar News, Bihar viral news, Local18, Viral video
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 16:55 IST