College Placement: 12वीं पास करने के बाद अक्सर बच्चों को चिंता रहती है कि कहां से पढ़ाई करें, जहां प्लेसमेंट के जरिए अच्छी नौकरी मिल सके. इसी की तलाश में अधिकांश बच्चे रहते हैं. अगर आप भी ऐसे कॉलेज की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां, प्लेसमेंट के जरिए 24.5 लाख रुपये सलाना सैलरी वाली नौकरी (Job) मिल जाती है. हम जिस कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, उसका नाम जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) है.
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने कैंपस प्लेसमेंट सीजन के पहले फेज को सफलतापूर्वक पूरा किया है. इस फेज में छात्रों को आकर्षक सैलरी पैकेज और विभिन्न उद्योगों में करियर के शानदार अवसर मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सबसे हाईस्ट पैकेज 24.5 लाख रुपये प्रति वर्ष का रहा, जो होमसेंटर लैंडमार्क द्वारा दिया गया. वहीं, सिस्को ने 24 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर किया है.
जामिया मिलिया इस्लामिया के प्लेसमेंट में मिले अन्य महत्वपूर्ण ऑफर
ऑप्टम: 18 लाख रुपये प्रति वर्ष
मैकिन्ले राइस: 16 लाख रुपये प्रति वर्ष
जेनॉन एनालिटिक्स: 14 लाख रुपये प्रति वर्ष
एक्सेंचर: 11.89 लाख रुपये प्रति वर्ष
आईसीआईसीआई बैंक: 11.5 लाख रुपये प्रति वर्ष
टीसीएस: 9 लाख रुपये प्रति वर्ष
एलएंडटी: 6 लाख रुपये प्रति वर्ष
एटकिंस रियलिस: 6.22 लाख रुपये प्रति वर्ष
प्रमुख कंपनियों ने प्लेसमेंट में लिया हिस्सा
इस प्लेसमेंट सीजन में 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया. इनमें सिस्को, होमसेंटर दुबई, ऑप्टम, मैकिन्ले राइस, एक्सेंचर, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, टीसीएस, आईबीएम इंडिया, एचएसबीसी टेक्नोलॉजी, एलएंडटी, सीमेंस, रॉकवेल ऑटोमेशन, इन्फोएज, एस्टनग्रीन्स और एटकिंस रियलिस जैसी नामी कंपनियां शामिल थीं.
इसके अलावा, आने वाले समय में आईबीएम इंडिया, यामाहा, सी-डॉट, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी एंड कंसल्टिंग, हेक्साव्यू टेक्नोलॉजीज, जेडएस एसोसिएट्स, स्टील स्ट्रिप्स व्हील लिमिटेड, एसएंडपी ग्लोबल और जैकब्स सॉल्यूशन इंडिया जैसी कंपनियों के प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल होने की संभावना है.
अच्छा रहा प्लेसमेंट
प्लेसमेंट सेल की डायरेक्टर प्रोफेसर राहेला फारूकी ने पहले फेज के रिजल्टों को सराहा है. वह बताती है कि अगले फेज की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जो जनवरी 2025 के मध्य से शुरू होगा. उनका मानना है कि यह फेज बैच 2025 के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को और बेहतर बनाएगा और छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में आशाजनक अवसर मिलेंगे. जामिया मिलिया इस्लामिया का यह प्लेसमेंट अभियान छात्रों की क्षमताओं और विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा का प्रमाण है, जो हर साल टॉप कंपनियों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
ये भी पढ़ें…
RRB RPF SI एडमिट कार्ड rrbcdg.gov.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खाली है इतने पद, शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी, जानें यहां पूरी डिटेल
Tags: Education news, Jamia University
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 18:55 IST