सागर: सेना की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. नए साल में अग्निवीर भर्ती परीक्षा रैली का आयोजन बुंदेलखंड के सागर में किया जा रहा है. 3 साल में यह दूसरा मौका है, जब अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन सागर में किया जा रहा है. 5 से 13 जनवरी तक सागर के बहेरिया स्थित शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर में रैली होगी. इसमें 10 जिलों सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवारी, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड और ग्वालियर के लगभग 9 हजार युवा भाग लेंगे.
ADM को बनाया परीक्षा का नोडल अधिकारी
अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा को होने में अब 40 से कम दिन का समय बचा है. ऐसे में प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने मिलकर इसकी तैयारी शुरू कर दी है, ताकि परीक्षा में बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी न हो. इसको लेकर सागर के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें तैयारी को लेकर अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
मैदान पर रहेंगी व्यवस्थाएं
कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे रात्रि में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. इसी प्रकार संपूर्ण परिसर के चारों तरफ चलित शौचालय, पेयजल के टैंकर, फायर ब्रिगेड, बैरिकेडिंग की व्यवस्था हो. भर्ती के समय एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ दवा के साथ उपलब्ध रहें और अस्थाई अस्पताल भी तैयार करें.
सेना के 100 अधिकारी-कर्मचारी आएंगे
कर्नल कमलेश कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली में 10 जिलों के लगभग 9 हजार युवा भाग लेंगे. प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित रहेंगे. सेना में भर्ती कराने के लिए 100 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी आ रहे हैं. पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल ने बताया कि भर्ती परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी. संपूर्ण रैली में ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. भर्ती स्थल पर चेक पोस्ट बनाए जाएंगे, जिसमें आने-जाने वालों की चेकिंग की जाएगी.
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 18:52 IST