वही सृष्टि के परिवार का यह कहना है कि
रजत भट्ट : मुंबई के एक फ्लैट में एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली की संदिग्ध मौत ने पूरे परिवार और समाज को झकझोर कर रख दिया है. गोरखपुर की रहने वाली सृष्टि के बड़े पापा विवेक तुली की आंखों में गुस्सा और दर्द साफ झलकता है. वे कहते हैं, “मेरी बेटी की ये स्वाभाविक मृत्यु नहीं है, यह हत्या है. दोषियों को सजा जरुर मिलनी चाहिए. गौरतलब है कि सृष्टि 25 नवंबर की रात 2 बजे मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाई गई. सुबह परिजनों को उनकी मौत की जानकारी मिली. मुंबई पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
विवेक तुली ने बताया कि सृष्टि का बचपन उड़ान के सपने देखते हुए बीता. अपने दादा और परदादा की वीरगाथाओं से प्रेरित होकर उसने आसमान छूने की ठानी. वह इतनी प्रतिभाशाली थी कि, छोटी उम्र में ही उसे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की जिम्मेदारी मिल गई. लेकिन उसकी जिंदगी की यह उड़ान बीच रास्ते में रोक दी गई.
सवालों के घेरे में आदित्य
परिजनों का आरोप है कि सृष्टि के बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित ने उसे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया. सृष्टि को ब्लैकमेल कर उससे पैसे वसूले गए. सृष्टि के परिवार का दावा है कि, पैसे के लिए अक्सर सृष्टि को प्रताड़ित किया जाता था. आदित्य पंडित अक्सर पैसों की डिमांड करता था और यह सिलसिला पिछले लंबे समय से चल रहा था. सृष्टि 20 दिन पहले ही अपने घर गोरखपुर से मुंबई गई थी और काफी खुश थी. पिता को पूरा यकीन है कि सृष्टि ने कोई गलत कदम नहीं उठाया. बुधवार को गोरखपुर में राजघाट पर पायलट का अंतिम संस्कार किया गया. पिता विशाल तुली ने उसे मुखाग्नि दी.
26 नवंबर को आना था घर
सृष्टि के बड़े पापा की 26 नवंबर को शादी की सालगिरह थी, और 27 को उसके पिता का जन्मदिन. वह इन खास दिनों के लिए घर आने की योजना बना रही थी. लेकिन अब परिवार में मातम का माहौल है. घर में गणेशजी की मूर्ति के पास सृष्टि की तस्वीर रखी है, जिस पर अब माला चढ़ी हुई है. सृष्टि अपने घर की सबसे होनहार बिटिया थी, बचपन से ही उसने प्लेन उड़ाने का सपना देखा था और उसे साकार भी किया. लेकिन अब इस घटना के बाद सृष्टि का पूरा परिवार गम में डूबा है.
परिवार ले लगाई सीएम योगी से गुहार
परिवार ने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया. मुंबई पुलिस ने मामले में उसके आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार दोनों की पहली मुलाकात 2019 में दिल्ली में कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स के दौरान हुई थी. सृष्टि 27 वर्षीय आदित्य पंडित के साथ पिछले दो वर्षों से रिलेशनशिप में थीं.
Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 20:42 IST