Last Updated:February 07, 2025, 13:39 IST
महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा फॉर्च्युनर का परफेक्ट रिप्लेसमेंट है, जो आधी कीमत और शानदार फीचर्स के साथ आती है। इसकी कीमत 13.99 लाख से 30 लाख रुपये तक है और इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
हाइलाइट्स
- महिंद्रा स्कॉर्पियो फॉर्च्युनर का परफेक्ट रिप्लेसमेंट है.
- स्कॉर्पियो की कीमत 13.99 लाख से 30 लाख रुपये तक है.
- महिंद्रा स्कॉर्पियो को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
नई दिल्ली. टोयोटा फॉर्च्युनर (Toyota Fortuner) भारत के बाजार में किसी परिचय की मोहताज नहीं है. कुछ लोगों के गैराज में यार कार खड़ी है तो ज्यादातर लोगों का सपना है कि ये कार उनके पास भी हो. सपना इसलिए है क्योंकि कार की कीमत भारत जैसे प्राइस सेंसिटिव मार्केट के लिए काफी ज्यादा है. इस कार की भारत में ऑन रोड कीमत 60 लाख रुपये के करीब है. इसीलिए, आज हम आपको ऐसी कार के बारे में बताएंगे जो फॉर्च्युनर का परफेक्ट रिप्लेसमेंट है वो भी आधी कीमत और शानदार फीचर्स के साथ.
दिग्गज स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) एसयूवी सेल करती है. ये एसयूवी फॉर्च्युनर के लिए सही रिप्लेसमेंट है. अगर आप इस कार टॉप वेरियंट्स खरीदते हैं तो Fortuner से आधी कीमत पर खरीद सकते हैं. या यूं कहें आधी से भी कम कीमत पर. स्कॉर्पियो की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 24.69 लाख रुपये के बीच है. टॉप वेरियंट की कीमत 30 लाख रुपये के आस-पास है. महिंद्रा की स्कॉर्पियो शक्तिशाली इंजन विकल्प, एक आधुनिक केबिन, एक 4X4 सेटअप और फॉर्च्यूनर के बराबर साइज के साथ आती है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन माइलेज:
माइलेज 12.12 से 15.94 किमी प्रति लीटर है. डीजल MT वैरिएंट 15.94 किमी प्रति लीटर (लगभग 16 किमी प्रति लीटर) का माइलेज देता है, जबकि डीजल AT वैरिएंट का माइलेज 15.42 किमी प्रति लीटर है. ये दावा किए गए आंकड़े हैं, जो कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन फीचर्स:
इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे कई नए जमाने के फीचर्स के साथ एक आधुनिक केबिन मिलता है.महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन सेफ्टी के मामले में भी यह काफी आगे है क्योंकि इसे ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर कैमरे, हिल-असिस्ट कंट्रोल, एक टीपीएमएस, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और बहुत कुछ) मिलता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 13:39 IST