Last Updated:February 07, 2025, 16:19 IST
टोयोटा फॉर्च्युनर में सनरूफ नहीं होने का कारण इसकी कीमत, 7-सीटर लेआउट, भारतीय जलवायु और ग्राहकों की प्राथमिकताएं हैं. कंपनी ने अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया है.
![10 लाख की कार में मिलती है सनरूफ तो 60 लाख की फॉर्च्युनर में क्यों नहीं? 10 लाख की कार में मिलती है सनरूफ तो 60 लाख की फॉर्च्युनर में क्यों नहीं?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Fortuner-2025-02-6ded50ac0e1b875571311b26a76d9879.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
टोयोटा के किसी भी वेरियेंट में सनरूफ का फीचर नहीं मिलता है.
हाइलाइट्स
- टोयोटा फॉर्च्युनर के किसी भी वेरियंट में सनरूफ नहीं है.
- 7-सीटर लेआउट में सनरूफ प्रैक्टिकल ऑप्शन नहीं है.
- कंपनी के मुताबिक भारतीय जलवायु में सनरूफ अप्रभावी है.
नई दिल्ली. भारत के कार बाजार में टोयोटा फॉर्च्युनर (Toyota Fortuner) सबसे चर्चित कारों में से एक है. भले ही ग्राहकों का एक बड़ा वर्ग इसे अफोर्ड न कर सके पर इस कार के बारे में सभी को उत्सुकता रहती है. इस कार के बारे में अक्सर ये सवाल आता है कि इस कार में इतने फीचर्स मौजूद हैं, तो फिर इसमें सनरूफ क्यों नहीं मिलती.
हाल के दिनों में कारों में भारी बदलाव आया है, कंपनियां केबिन अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हैं. इस सारी लोकप्रियता के बीच, 10 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली कारों में भी सनरूफ एक स्टैंडर्ड या ऑप्शनल फीचर बन गया है, खासकर नए मॉडलों में. तो क्या कारण है कि 60 लाख रुपये की टोयोटा फॉर्च्यूनर में सनरूफ क्यों नहीं है?
बढ़ जाएगी कीमत
एक कारण शायद ये हो सकता है कि सनरूफ के शामिल होने से कार की कीमत बढ़ जाती है. फॉर्च्यूनर, अपने आप में, पहले से ही एक प्रीमियम एसयूवी है, और शायद टोयोटा इसे अधिक महंगा नहीं बनाना चाहती है.
7-सीटर लेआउट में चुनौतियाँ
फॉर्च्यूनर भी 7-सीटर लेआउट में आती है, और इस कॉन्फ़िगरेशन में सनरूफ का ऑप्शन बहुत प्रैक्टिकल नहीं लगता है. इसे थर्ड रो के यात्रियों का सिर छत से टकरा सकता है.
क्लाइमेट
टोयोटा के अनुसार, यह सनरूफ भारतीय जलवायु परिस्थितियों के अनुरूप नहीं है. समस्या यह है कि भारत में उच्च तापमान – 40 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है – जो इन परिस्थितियों में सनरूफ को अप्रभावी बना देता है. सनरूफ भी एसी सिस्टम के भार को बढ़ाते हैं.
भारतीय बाजार के खरीदार के लिए एसयूवी में सनरूफ का होना उतना महत्वपूर्ण नहीं है. तो, शायद टोयोटा ने भारतीय ग्राहकों के लिए अधिक महत्वपूर्ण अन्य सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया है, जैसे इंफोटेनमेंट सिस्टम या कम्पार्टमेंट जोड़ना. यही कुछ कारण है जिस वजह से टोयोटा फॉर्च्युनर में कंपनी सनरूफ का फीचर नहीं देती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 16:19 IST