Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 19:25 IST
ShilpKala Mahotsava: जवाहर कला केंद्र में चल रहे शिल्प कला महोत्सव जहां अभी शॉपिंग करने के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही हैं, शिल्प कला महोत्सव में भारत के 25 राज्यों से व्यापारी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स को ले...और पढ़ें
जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चला रहा शिल्प कला महोत्सव.
हाइलाइट्स
- शिल्प कला महोत्सव में 25 राज्यों के व्यापारी शामिल
- जवाहर कला केंद्र में 80 से अधिक स्टॉल्स
- महोत्सव में फ्री एंट्री, 23 फरवरी तक चलेगा
जयपुर. शादियों के सीजन में जयपुर वासियों के लिए अलग-अलग जगहों पर शॉपिंग के लिए फेयर का आयोजन हो रहा है, जहां लोग अपने घरेलू उपयोग के सामान आसानी से खरीद सकते हैं. जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहे शिल्प कला महोत्सव में शॉपिंग करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस महोत्सव में भारत के 25 राज्यों से व्यापारी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं, जिनकी जवाहर कला केंद्र में 80 से अधिक स्टॉल्स हैं.
मेला में उपलब्ध है देशभर के डिजाइनदार कपड़े
शॉपिंग फेयर के इंचार्ज एन. सी भाई बताते हैं कि शादियों के सीजन को देखते हुए इस अनोखे फेयर का आयोजन किया गया है, जहां कपड़ों से लेकर बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट आइटम और अन्य सभी प्रकार की चीजें मौजूद हैं. साथ ही सभी स्टॉल्स पर लोगों को डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. शिल्प कला महोत्सव में कश्मीर से कन्याकुमारी तक बनने वाले बेहतरीन डिजाइन के कपड़े एक ही जगह पर खरीद सकते हैं. इसमें खासकर महिलाओं के लिए हर प्रकार के कपड़े शामिल हैं जिनकी जयपुर में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है.
शिल्पकला महोत्सव में क्या है खास
जवाहर कला केंद्र में चल रहे शिल्प कला महोत्सव में घरेलू उपयोग के अलावा शादियों के सीजन में उपयोग होने वाले सभी प्रकार के सामान भी खरीद सकते हैं. एन. सी भाई बताते हैं कि फेयर में अभी लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है क्योंकि एक ही जगह पर सभी सामान उपलब्ध हैं. इसमें महिलाओं के श्रृंगार, कपड़े, किचन के लिए बेहतरीन चीनी मिट्टी के बर्तन, बैग, और किताबों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए जयपुर बुक फेयर का आयोजन भी चल रहा है. साथ ही फेयर में अलग-अलग राज्यों से सहायता समूह की महिलाएं अपने घरों में हाथों से तैयार कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और फूड आइटम्स लेकर यहां पहुंची हैं, जिनके प्रोडक्ट्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही फेयर में ऐसी महिलाएं भी पहुंची हैं जिन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया है और उनके प्रोडक्ट्स की डिमांड मार्केट में रहती है.
शिल्पकला महोत्सव में बिल्कुल फ्री एंट्री
आपको बता दें कि जवाहर कला केंद्र में चल रहा शिल्प कला महोत्सव 23 फरवरी तक चलेगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से रात 9:30 बजे तक है. एन. सी भाई बताते हैं कि फेस्टिवल में दिन के समय से ज्यादा लोग शॉपिंग करने के लिए रात के समय आते हैं. फेयर में पिछले 15 दिनों में लोगों ने लाखों रुपये का सामान खरीदा है और लगातार लोग दूर-दूर से फेयर में पहुंच रहे हैं. फेयर में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग से लेकर अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं और लोगों के लिए फेयर में एंट्री बिल्कुल फ्री है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 19:25 IST