देख ले अमेर‍िका, हमने पाक‍िस्‍तान के कैद‍ियों को कैसे भेजा और तुमने...

3 hours ago 3

Last Updated:February 07, 2025, 19:29 IST

भारत ने पांच पाक‍िस्‍तानी कैद‍ियों को रिहा कर द‍िया, लेकिन उनके हाथों न तो तो अमेर‍िका से आए भारतीयों की तरह हथकड़ी है और न ही बेड़‍ियां.

देख ले अमेर‍िका, हमने पाक‍िस्‍तान के कैद‍ियों को कैसे भेजा और तुमने...

पाक‍िस्‍तानी कैद‍ियों को भारत ने कुछ ऐसे रिहा क‍िया और अमेर‍िका ने हमारे लोगों को...

हाइलाइट्स

  • अमेर‍िका ने हमारे लोगों को हथ‍कड़ी और बेड़‍ियां लगाकर भेजा.
  • भारत ने पाक‍िस्‍तानी नागर‍िकों को सामान्‍य कैद‍ियों जैसे रिहा क‍िया.
  • और तो और भारत ने जो क‍िया उसकी तारीफ खुद पाक‍िस्‍तान ने भी की.

अमेर‍िका ने वहां रह रहे तमाम भारतीयों को हथकड़ी और बेड़‍ियां लगाकर भेजा. इस तस्‍वीर को ज‍िसने भी देखा. वह गुस्‍से से भर आया. हमारी संसद में भी यह मुद्दा उठा. भारत सरकार ने भी अमेर‍िका से इस पर कड़ा विरोध जताया. अच्‍छा सलूक करने की नसीहत दी. लेकिन शुक्रवार को एक और तस्‍वीर सामने आई, ज‍िसे अमेर‍िका के अध‍िकार‍ियों को जरूर देखना चाह‍िए. यह तस्‍वीर थी, जब भारत में पकड़े गए पांच पांच पाक‍िस्‍तानी लोगों को उनके मुल्‍क डिपोर्ट क‍िया गया. लेकिन उनके हाथों में न तो हथकड़ी थी और न ही बेड़‍ियां…

यह तस्‍वीर खुद पाक‍िस्‍तानी हाई कमीशन ने सोशल मीडिया पोर्टल एक्‍स पर शेयर की है. लिखा, पांच पाकिस्तानी कैदियों- खादिम हुसैन, मुहम्मद मसरूर, नंद लाल, सैयद जाफर हुसैन जैदी और मुहम्मद अमजद को आज पाक‍िस्‍तान वापस भेज द‍िया गया. मिशन इंडिया मुह‍िम के तहत सभी पाक‍िस्‍तानी कैद‍ियों की रिहाई हुई है. पाक‍िस्‍तान आगे भी अपने लोगों की स्‍वदेश वापसी की द‍िशा में काम करेगा. ये सभी कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके थे.

Five Pakistani prisoners— Khadim Hussain, Muhammad Masrur, Nand Lal, Syed Jafar Hussain Zaidi, and Muhammad Amjad—were repatriated to 🇵🇰, today. The Mission volition proceed to enactment towards merchandise and repatriation of each Pakistani prisoners successful India.
@ForeignOfficePk pic.twitter.com/YirBLLcEWA

— Pakistan High Commission India (@PakinIndia) February 7, 2025

न हथकड़ी है और न ही बेड़‍ियां
इस तस्‍वीर में पांच लोग अपने सामान के साथ अटारी बाघा बॉर्डर पर खड़े नजर आ रहे हैं. वे बिल्‍कुल फ‍िट हैं. न तो उनके हाथों में क‍िसी तरह की हथकड़ी है और न ही बेड़‍ियां. उनके चेहरे पर क‍िसी तरह का तनाव नजर नहीं आता, बल्‍क‍ि अपने वतन लौटने की खुशी साफ नजर आती है. बहराइच के रुपईडीहा के पास नेपाल सीमा से अवैध रूप से देश में घुसे पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद मसरूर को जासूसी के आरोप में वर्ष 2008 में गिरफ्तार किया गया था. इसी तरह खादिम हुसैन, नंदलाल और जैदी पर भी अवैध तरीके से भारत में घुसने का आरोप था. लेकिन भारत ने इन सबको रिहा कर द‍िया.

भारत की तारीफ करते नजर आए
जेल में इतने साल बिताने के बाद भी पाक‍िस्‍तानी कैद‍ियों ने भारत की तारीफ की. जब उन्‍हें अटारी बाघा बॉर्डर पर छोड़ा गया तो इन कैद‍ियों ने कहा, हमारे साथ क‍िसी भी तरह की सख्‍ती नहीं की गई. हम अपने वतन जा रहे हैं, यह खुशी की बात है. तब प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण महल ने बताया था कि पांचों पाकिस्तानी नागरिक गैर कानूनी ढंग से भारत में रह रहे थे. फ‍िर पुल‍िस ने इन्‍हें ग‍िरफ्तार क‍िया. सजा हुई और आज इनकी वतन वापसी हो गई.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

February 07, 2025, 19:29 IST

homenation

देख ले अमेर‍िका, हमने पाक‍िस्‍तान के कैद‍ियों को कैसे भेजा और तुमने...

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article