![अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय।](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्लीः यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने अमेरिका में डंकी रूट से गए भारतीयों को डिपोर्ट करने पर विपक्षी दलों के विलाप को अनावश्यक बताया है। उन्होंने कहा कि डंकी रूट से विदेश में जाने वाले भारतीयों को प्रोत्साहित करना अत्यंत घातक हो सकता है। गोयल ने कहा कि डिपोर्ट किए गए भारतीयों को हथकड़ी और बड़ी लगाना किसी स्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता। संभवतः सुरक्षा कारणों से ऐसा कदम उठाया गया हो लेकिन इसके लिए अन्य विकल्प भी हो सकते थे।
'बांग्लादेशी हिंदुओं पर ऐसी प्रतिक्रिया क्यों नहीं?'- गोयल
जय भगवान गोयल ने सवाल किया कि बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता पर विपक्षी दलों की ऐसी प्रतिक्रिया सामने क्यों नहीं आई? हिंदुस्तान में लाखों अवैध बांग्लादेशी व रोहिंग्या अवैध रूप से घुसे हुए हैं जो देश में आंतरिक सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है। गोयल ने कहा कि ये खेद और चिंता का विषय है कि राजनीतिक दल वोट की ओछी राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ करके घुसपैठियों को न केवल भारतीय आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवा रहे हैं बल्कि न्यायालयों में भी इनकी खुली पैरवी कर रहे हैं।
'एजेंटो के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत'- गोयल
जय भगवान गोयल ने कहा कि यदि भारत सरकार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं को उनके देशों को डिपोर्ट करने का कदम उठाएगी तो यही विपक्षी दल सहयोग करने की बजाये अडंगा ही लगाएंगे। गोयल ने कहा की डंकी रूट पर जाने वाले 70 लाख से एक करोड़ रुपए तक खर्च करके अमेरिका- कनाडा देशों में पहुंच रहे हैं। उन्हें वहां की चकाचौंध भरी जिंदगी व अनेक सब्जबाग दिखाकर भेजने वाले एजेंटो के विरुद्ध तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।