![सोशल मीडिया यूजर्स कंपनी का नाम बदलने से हुए कनफ्यूज](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
हाल में ही जोमैटो ने अपना नाम बदलने का फैसला किया है। इस खबर ने लोगों को हैरत में डाल दिया। कंपनी के नाम बदलने के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स मीम्स के जरिए मजे लेने से चूक नहीं रहे हैं। इसके अलावा लोग कंपनी से अजीबोगरीब सवाल भी पूछ रहे हैं। जैसे एक शख्स ने कंपनी से जो सवाल किया, वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। दरअसल, सोशल साइट एक्स पर एक यूजर ने कंपनी के नाम बदलने पर पूछा कि, 'क्या जोमैटो बंद हो रहा है?' यूजर के इस सवाल पर कंपनी को अपना स्पष्टीकरण देना पड़ा।
यूजर ने कंपनी से किए थे ऐसे सवाल
कंपनी ने यूजर के सवालों का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें यूजर ने कंपनी से पूछा था कि, “भाई, ये इटरनल क्या है? ज़ोमैटो बंद कर दिया क्या? मेरा रिफंड पेंडिंग है।” इन सवालों पर कंपनी ने इमोशनल इमोजी बनाते हुए लिखा- “दोस्तों, इटरनल मूल कंपनी है- ऐप ज़ोमैटो ही रहेगा।”
कंपनी के CEO ने की घोषणा
बता दें कि, गुरुवार को जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने शेयर होल्डर्स को लिखे गए एक पत्र में बताया कि जोमैटो जल्द ही इटरनल लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा। कंपनी के बोर्ड ने नाम परिवर्तन को मंजूरी दे दी है। हालाँकि, फ़ूड डिलीवरी ब्रांड को जोमैटो ही कहा जाएगा। जोमैटो का नाम बदलने का फैसला कंपनी के 23 दिसंबर को BSE सेंसेक्स में शामिल होने के कुछ हफ्ते बाद आया। गोयल ने लिखे अपने पत्र में बताया कि, "सेंसेक्स में जगह बनाने वाला भारत का पहला टेक स्टार्टअप बनना गर्व का क्षण है और साथ ही यह आत्मचिंतन का क्षण भी है, जो अपने साथ जिम्मेदारी की भावना भी लाता है।"
zomato.com से हो जाएगा eternal.com
सोशल मीडिया यूजर्स कंपनी के रीब्रांडिंग को लेकर काफी उलझन में थे इसलिए लोग सोशल मीडिया पर सवाल करते हुए अपनी जिज्ञासा को शांत करने में लगे हुए थे। इटरनल लिमिटेड में चार व्यवसाय होंगे - जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर। एक बार जब शेयर होल्डर्स इस बदलाव को मंज़ूरी दे देंगे, तो कंपनी अपनी कॉर्पोरेट वेबसाइट को zomato.com से eternal.com में बदल देगी और इसका स्टॉक टिकर ZOMATO से ETERNAL में बदल जाएगा।
ये भी पढ़ें: