Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 19:16 IST
धर्मशाला में एक गाय दो दिनों तक ठंड में गंदी नाली में फंसी रही. लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. 2 दिन के बाद क्रांति संस्था की टीम ने प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू किया. गाय की हालत गंभीर थी, लेकिन समय रहते उ...और पढ़ें
नाली में फंसी गाय
हाइलाइट्स
- दो दिनों तक गाय गंदी नाली में फंसी रही और दर्द से कराहती रही.
- कोई भी व्यक्ति सहायता के लिए आगे नहीं आया.
- संस्थापक धीरज महाजन और उनकी टीम ने रेस्क्यू किया.
कांगड़ा: देशभर में पशुओं की गणना हो रही है, जिससे इन बेजुबानों की रक्षा की जा सके. हालांकि, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. ऐसी कई घटनाएं हैं, जो इंसानियत को झकझोर कर रख देती हैं. हाल ही में धर्मशाला में एक गाय दो दिनों तक गंदी नाली में फंसी रही, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया.
हम गौ माता के नाम पर राजनीति बहुत करते हैं, लेकिन क्या हम वास्तव में उनका सम्मान कर रहे हैं? यह सवाल हर उस व्यक्ति से किया जाना चाहिए, जो गौ रक्षा के नाम पर बड़ी- बड़ी बातें करता है, लेकिन असल में कोई प्रयास नहीं करता.
क्रांति संस्था का सराहनीय प्रयास
इस घटना की जानकारी जैसे ही क्रांति संस्था के संस्थापक धीरज महाजन को मिली तो उन्होंने तुरंत अपनी टीम को सक्रिय किया. म्युनिसिपल कॉरपोरेशन धर्मशाला, अग्निशमन विभाग और पशुपालन विभाग के सहयोग से गाय को बचाने का अभियान चलाया गया. घंटों की मेहनत और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन गाय की हालत इतनी खराब थी कि वह खड़ी तक नहीं हो पा रही थी. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बचाई जा सके.
क्रांति संस्था के संस्थापक ने जताई चिंता
क्रांति संस्था के संस्थापक धीरज महाजन ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि जब तक लोग गायों को इस तरह से सड़कों पर बेसहारा छोड़ते रहेंगे, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. गौ माता को माता कहकर पूजना और फिर उन्हें लावारिस छोड़ देना कहां का न्याय है?
धीरज महाजन ने प्रशासन से अपील की कि जो लोग अपने फायदे के लिए गायों को पालते हैं. बाद में उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम सच में गौ सेवा करना चाहते हैं तो हमें सिर्फ दिखावे की बजाय वास्तविक प्रयास करने होंगे. उन्होंने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, अग्निशमन विभाग, और पशुपालन विभाग के कर्मचारियों का धन्यवाद किया. उनके सहयोग से इस मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाया जा सका.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 19:16 IST