Last Updated:February 07, 2025, 19:35 IST
शाहरुख और सलमान खान 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर पैटेक फिलिप की महंगी घड़ियों में नजर आए. शाहरुख और सलमान इस मूवी स्क्रीनिंग में इतनी महंगी घड़ियां पहन कर पहुंचे कि फैशन की जंग ही छिड़ गई है.
![शाहरुख-सलमान ने पहना, इतना महंगा गहना, इतने में तो हो जाए 11 बेटियों की शादी शाहरुख-सलमान ने पहना, इतना महंगा गहना, इतने में तो हो जाए 11 बेटियों की शादी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/SHAHRUKH-SALMAN-2025-02-b16bd140ed80f97ebcb4715a43e5ce9b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
शाहरुख और सलमान दोनों ही घड़ियों के खूब शौकीन हैं.
शाहरुख खान और सलमान खान के बीच की दोस्ती, टशन, झगड़ा और फिर से दोस्ताना की खबरें तो आपने खूब सुनी होगी. बॉलीवुड के इस ‘करण-अर्जुन’ के तो फैंस भी अक्सर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आते रहे हैं. लेकिन हाल ही में शाहरुख और सलमान के बीच एक और जंग खुलेआम देखने को मिली. ये जंग थी फैशन की. आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के ये तीनों खान एक-साथ नजर आए. ऐसे में इन तीनों खानों की खास बॉन्डिंग साफ नजर आई. लेकिन एक चीज थी, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. वो थी उनकी घड़ियां. शाहरुख और सलमान इस स्क्रीनिंग में इतना महंगी घड़ियां पहन कर पहुंचे कि अगर इनका बजट लगाया जाए तो आप 10-11 बेटियों की आलीशान शादी इस बजट में कर सकते हैं.
शाहरुख और सलमान दोनों ही घड़ियों के खूब शौकीन हैं और अक्सर बेहद स्टाइलिश वॉचेज में नजर आते हैं. ‘लवयाप’ की स्क्रीनिंग पर शाहरुख और सलमान दोनों ही बेहद एक्सपेंसिव घड़ियों में नजर आए. इन दोनों स्टार्स ने जो घड़ियां पहनी उनकी कीमत इतनी ज्यादा थी कि इतने में आसानी से से दिल्ली में एक 2 या 3 बीएचके फ्लैट खरीद सकते हैं. 59 साल के शाहरुख इस मौके पर पैटेक फिलिप ब्रांड की लग्जरी घड़ी में नजर आए. इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि सलमान खान भी इसी ब्रांड की घड़ी अपनी कलाई पर सलाए हुए थे. दोनों स्टार इस फिल्म की स्क्रीनिंग में स्लीक पैटेक फिलिप और एक आईस्ड-आउट पैटेक फिलिप घड़ियों में दिखे.
सलमान खान फैक्ट्री आईस्ड पैटेक फिलिप 5917 के साथ सिंपल ग्रीन टीशर्ट और जींस में नजर आए. लेकिन सलमान का ये सिंपल लुक, काफी ज्यादा मंहगा था. उनकी इस स्टाइलिश घड़ी की कीमत ₹4.9 करोड़ बताई जा रही है. वहीं शाहरुख खान ने अपनी पैटेक फिलिप की साधारण लेकिन एलिगेंट घड़ी पहनी, जिसकी कीमत भी करोड़ में ही है. शाहरुख की यह घड़ी पैटेक फिलिप के नॉटिलस कलेक्शन से है. यह एक सेल्फ-वाइंडिंग फ्लाईबैक क्रोनोग्राफ है, जो प्योर वाइट गोल्ड में बनी है. इसमें एक ओपलीन ब्लू-ग्रे डायल है. अगर आप शाहरुख की पैटेक फिलिप घड़ी से इंप्रैस हैं तो इसकी कीमत सुनने के लिए तैयार हो जाइए. क्रोनो24 के अनुसार, इस लग्जरी टाइमपीस की कीमत ₹15,914,616 है.
लगता है पैटेक फिलिप घड़िया बॉलीवुड और ग्लोबल सेलेब्स के बीच एक पसंदीदा ब्रांड है. सलमान और शाहरुख के अलावा, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों को भी इस ब्रांड की घड़ी में देखा गया है. रणवीर सिंह और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को भी इन लग्जरी वॉच में स्पॉट किया गया है.
First Published :
February 07, 2025, 19:35 IST