![Tripti Dimri](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को एनिमल फिल्म के किरदार ने पूरे देश में पॉपुलर कर दिया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर की हीरोइन बनने के बाद तृप्ति को लोगों ने नेशनल क्रश तक घोषित कर दिया। अब तृप्ति कई फिल्मों में बेहतरीन काम कर चुकी हैं और एक सुपरहिट हीरोइन बन गई हैं। तृप्ति हाल ही में मालदीव्स से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं। यहां तृप्ति ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ समुद्री बीचों का आनंद लिया है। भूरी आंखें और धांसू बॉडी वाले सैम मर्चेंट भी किसी हॉलीवुड हीरो से कम नहीं हैं। तृप्ति और सैम के डेट करने की खबरें भी सामने आ रही हैं। साथ ही अब मालदीव्स से छुट्टियां भी दोनों एक साथ मनाकर लौटे हैं।
सैम मर्चेंट ने शेयर की फोटो
सैम मर्चेंट एक बिजनेसमैन हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी हैं। सैम मर्चेंट और तृप्ति के रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से चल रही हैं। हाल ही में तृप्ति ने अपनी छुट्टियों की मालदीव्स से तस्वीरें शेयर की थीं। वहीं सैम ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव्स की ही फोटो फैन्स के साथ शेयर की हैं। अब सैम मर्चेंट ने तृप्ति के साथ ही एक फोटो शेयर कर दी है। इस फोटो को देख फैन्स को दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहों को हवा मिल रही है। सैम मर्चेंट ने मालदीव्स की छुट्टियों की फोटो सीरीज पोस्ट की। इन फोटोज में सैम के साथ दूसरे दोस्त भी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। वहीं एक फोटो में सैम तृप्ति के साथ सेल्फी ले रहे हैं। साथ ही तृप्ति भी इस तस्वीर में पोज देती नजर आ रही हैं।
2 दिन पहले तृप्ति ने शेयर की थी फोटो
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी बीते दिनों छुट्टियों पर थीं। 2 दिन पहले तृप्ति ने भी मालदीव्स की छुट्टियों की झलकियां फैन्स को दिखाई थी। तृप्ति ने भी एक फोटो की सीरीज शेयर की थी। इस सीरीज में तृप्ति बीच किनारे आनंद लेती दिखीं थीं। हालांकि तृप्ति ने सैम के साथ फोटो नहीं पोस्ट की थी। लेकिन बीते रोज सैम ने तृप्ति के साथ एक फोटो शेयर की है। तृप्ति डिमरी के लिए बीता साल 2024 काफी खास रहा है। इस साल तृप्ति की फिल्म भूल भुलैया-3 ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। इसके साथ ही राजकुमार राव के साथ भी तृप्ति ने एक हिट फिल्म दी थी। बीते 4 साल में तृप्ति ने अपने दम पर बॉलीवुड एक खास पहचान बना ली है। अब तृप्ति बॉलीवुड की लीडिंग हीरोइन्स में गिनी जाने लगी हैं।