कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जाम में बिता लोगों का समय
बक्सर शहर, गंगा किनारे बसा है और यहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन दूर-दूर से लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं. ऐसे में ...अधिक पढ़ें
- News18 Bihar
- Last Updated : November 16, 2024, 16:53 IST
बक्सर. जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जहां गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं, बक्सर नगर के विभिन्न मार्गों पर भीषण जाम की स्थिति बन गई. स्टेशन रोड पर स्थित अंबेडकर चौक से लेकर ज्योति प्रकाश चौक और डीएवी स्कूल के आसपास सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. ट्रैफिक रोस्टर के बावजूद अनुमंडल प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आई, क्योंकि किसी भी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं दिखे.
कई घंटों तक जाम में फंसे रहे लोग
दरअसल, इस जाम से सबसे अधिक दिक्कत रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को हुई, जो अपनी ट्रेन पकड़ने में कठिनाई महसूस कर रहे थे. कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद लौट रहे श्रद्धालु भी कई घंटों तक जाम में फंसे रहे. नगर परिषद की कचरे की गाड़ी और भवन निर्माण सामग्री से लदी ट्रैक्टरों के कारण जाम की समस्या और बढ़ गई.
ट्रैफिक कर्मी नहीं थे मौजूद
सड़क पर फंसे बाइक सवारों ने बताया कि उनके छोटे वाहन होने के बावजूद वे करीब 2 घंटे से ज्यादा समय से जाम में फंसे हुए थे. वहीं, उन्होंने प्रशासन की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर कोई अधिकारी या ट्रैफिक कर्मी मौके पर होता, तो जाम कब का खत्म हो गया होता. खबर लिखे जाने तक स्टेशन रोड पर जाम की स्थिति बरकरार थी, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
रात 12 बजे से ही गंगा घाटों पर जुटे लोग
बता दें कि स्थानीय लोगों के अनुसार रात 12:00 बजे के बाद से ही यहां लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. अभी भी लोग गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं. स्नान करने वालों की भीड़ लगी हुई है. जिले के सभी गंगा घाटों के किनारे श्रद्धालु भक्त पहुंचे हुए हैं.
Edited by Vandanaa Bharti
Tags: Buxar news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 16:53 IST