बच्चे को आ रही थी खांसी, दवाएं नहीं कर पाईं असर, डॉक्टरों को मिला 'शैतान'!

3 hours ago 1

Last Updated:January 19, 2025, 12:46 IST

सात साल के एक बच्चे को बेतहाशा खांसी आ रही थी. हालात इतने खराब थे कि उसके थूक से खून भी गिरने लगा था. जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की, तो उसके गले में जो दिखा, उस पर उन्हें यकीन ही नहीं हुआ.

बच्चे को आ रही थी खांसी, दवाएं नहीं कर पाईं असर, डॉक्टरों को मिला 'शैतान'!

बच्चे को आ रही थी खांसी, गले में बैठा था शैतान.

घर में किसी की भी तबीयत खराब हो जाए, तो पूरा परिवार उसके पीछे परेशान हो जाता है. उस पर भी अगर घर का बच्चा बीमार हो जाए, तो दिल दुखना स्वाभाविक है. कुछ ऐसा ही एक परिवार के साथ हुआ, जिनका बच्चा खांसी की वजह परेशान था. बच्चे को लंबे वक्त से गले में दिक्कत हो रही थी और तमाम दवाइयों के बाद भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं आ रहा था.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला चीन का है. यहां शाओशियांग नाम के सात साल के एक बच्चे को बेतहाशा खांसी आ रही थी. हालात इतने खराब थे कि उसके थूक से खून भी गिरने लगा था. जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की, तो उसके गले में जो दिखा, उस पर उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. बच्चे के फेफड़े और गले का स्कैन देखने के बाद डॉक्टरों के होश उड़ गए.

बच्चे को आ रही थी बेतहाशा खांसी
सात साल के शाओशियांग को काफी वक्त से खांसी आ रही थी और उसका इलाज चल रहा था. इसी बीच उसकी हालत तब गंभीर होने लगी, जब उसे कफ के साथ खून आने लगा और बच्चे को सांस लेने में भी तकलीफ थी. उसका इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा था लेकिन बाद में उसे Pu’er People’s Hospital में भर्ती किया गया. यहां पर ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टर तब दंग रह गए, जब उन्होंने बच्चे के गले में एक अजीब सी चीज़ देखी, जो हिल-डुल रही थी और करीब 12 इंच लंबी थी. इसके बाद बच्चे की इलेक्ट्रॉनिक ब्रॉन्कोस्कोपी की गई, ताकि स्थिति को सही-सही पता लगाया जा सके.

little lad  coughing shocking reason, shocking crushed   down  cough, lad  coughing hard   stuns doctors, leech wrong  throat, humor  sucking carnal   wrong  throat

12 इंच का लीच था गले के अंदर.

गले में अटका हुआ था ‘शैतान’
जांच के दौरान डॉक्टरों को बच्चे के गले में खून पीने वाला शैतान मिला. हम लीच यानि जोंक की बात कर रहे हैं, जिसने न सिर्फ उसका खून पिया, बल्कि फेफड़े से लेकर गले तक में गंभीर इंफेक्शन फैला दिया था. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके फेफड़ों की सफाई की गई और और सक्शन के ज़रिये लीच को बाहर निकाला गया, जो अब भी ज़िंदा था. शाओशियांग सौभाग्यशाली था कि उसे सही वक्त पर इलाज मिल गया, वरना ये खून पीने वाला शैतान उसे गले को चोक करके उसे मार डालता. डॉक्टरों का अंदाज़ा है कि गांवों में नदी या तालाब में गए बच्चे कई बार लीच के लार्वा को गले या नाक से अंदर पहुंचा लेते हैं. यही लार्वा बड़े होकर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं.

First Published :

January 19, 2025, 12:46 IST

homeajab-gajab

बच्चे को आ रही थी खांसी, दवाएं नहीं कर पाईं असर, डॉक्टरों को मिला 'शैतान'!

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article