Delhi: बदल गया है दिल्ली स्पेशल सेल का पता, अब इस जगह होगा नया ऑफिस, हाईटेक है ये नयी बिल्डिंग
/
/
/
Delhi: बदल गया है दिल्ली स्पेशल सेल का पता, अब इस जगह होगा नया ऑफिस, हाईटेक है ये नयी बिल्डिंग
दिल्ली: दिल्ली स्पेशल सेल का पता बदल गया है अब स्पेशल सेल का नया पता सादिक नगर होगा. अभी तक स्पेशल सेल का ऑफिस लोधी कॉलोनी था जोकि 36 साल पुराना था. दिल्ली पुलिस की आतंकवाद विरोधी इकाई स्पेशल सेल की नई दिल्ली रेंज (एनडीआर) ने सादिक नगर में अपने नए मुख्यालय को स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है. वजह यह है कि अगले साल लोधी कॉलोनी की इस 36 साल पुरानी बिल्डिंग में बड़े पैमाने पर बदलाव होना है.
पुरानी हो चुकी है बिल्डिंग
जानकारी के मुताबिक पुरानी इमारत जर्जर हो गई है और पुराने ढांचे पर ही बनी हुई है, जबकि वक्त के साथ दिल्ली स्पेशल सेल का विस्तार हुआ है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की है कि स्पेशल सेल ने स्थानांतरण शुरू कर दिया है. एक अधिकारी ने कहा कि टेक टीम सहित एनडीआर की तीन टीमें पहले ही सादिक नगर कार्यालय में स्थानांतरित हो चुकी हैं.
हाइटेक होगी नई इमारत
आपको बता दें कि दिल्ली स्पेशल सेल के नए तीन मंजिला मुख्यालय में करीब 20 कमरे हैं. हर मंजिल पर कम से कम दो टीमों के रहने की व्यवस्था की गई है. यह लोधी रोड कार्यालय से भी बड़ी सुविधा है और इसमें अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है. जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल को सादिक नगर में स्थानांतरित करने का फैसला अगस्त में लिया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक नई इमारत को नई ब्लास्ट-प्रूफ इमारत बनाने का प्रस्ताव है. इसमें एक इनडोर शूटिंग रेंज, अत्याधुनिक पूछताछ कक्ष और एक सुरक्षित घर बनाया जाएगा.
2021 में तैयार आया था प्रस्ताव
इसका प्रस्ताव शुरू में 2021 में तैयार किया गया था और गृह मंत्रालय द्वारा मंजूरी दिए जाने से पहले इसे ‘पुलिस बलों के आधुनिकीकरण’ योजना के तहत स्थानांतरित किया गया था. इसके बाद सीसीएस ने इसे मंजूरी दे दी. सेल ने दक्षिणी दिल्ली के सादिक नगर में एक नए मुख्यालय में स्थानांतरित होने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शुक्रवार की रात, पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने शहर की आतंकवाद विरोधी इकाई के प्रमुख आरपी उपाध्याय और दक्षिणी रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इमारत का निरीक्षण किया, जिसके बाद शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने बदलाव के लिए हरी झंडी दे दी.
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 14:55 IST