भोपाल. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानी 23 नवंबर को आ जाएंगे. इस सीट पर पूरे प्रदेश की नजर है. क्योंकि, यह सीट बीजेपी-कांग्रेस के लिए साख का सवाल बनी हुई है. हालांकि, इस सीट का इतिहास बताता है कि यहां बीजेपी का पलड़ा कांग्रेस से भारी है. क्योंकि, यह सीट पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है. उनके लोकसभा जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव का सीधा मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल से हुआ.
पहले माना जा रहा था कि इस सीट पर बीजेपी को इंडिया गठबंधन कड़ी टक्कर दे सकता है. लेकिन, इंडिया गठबंधन को यहां उस वक्त तगड़ा झटका लगा था, जब कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को यहां से प्रत्याशी घोषित कर दिया. उसके बाद समाजवादी पार्टी ने भी अर्जुन आर्य को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया. बुधनी विधानसीट पर आम आदमी पार्टी ने भी ताल ठोंकने की कोशिश की थी. लेकिन, उसके प्रत्याशी योगेश कुमार साहू का नामांकन दाखिल होते ही रद्द हो गया था.
बीजेपी में बुलंद हुए थे बगावत के सुर
बता दें, इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी पर मानसिक दबाव बना दिया था. कांग्रेस ने एक साथ तीन ऑफिस खोलकर प्रचार में बीजेपी को पीछे छोड़ दिया था. दूसरी ओर, बीजेपी में बगावत के सुर बुलंद हो गए थे. बीजेपी के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत के समर्थकों ने पार्टी नेतृत्व पर जमकर भड़ास निकाली थी. उनका कहना था कि पार्टी फैसला बदलकर पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत को टिकट दे. इस बात पर पार्टी को विचार करना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने राजपुत के समर्थन में नारे लगाए, ‘रज्जू भैया संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं.’ कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम राजपूत को चुनाव लड़ते देखना चाहते हैं.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 07:13 IST