आने वाले समय में धीरे-धीरे फसल भी समाप्त हो जाएगी.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में अब सब्जियों का सीजन समाप्त होने वाला है. इस वर्ष किसानों को बहुत बेहतर दाम मिले हैं. हालांकि, फसल बहुत कम हुई है. फसल पर इस वर्ष सूखे की मार देखने को मिली है. किसानों की मानें, तो बीज खराब होना, सूखे की मार पड़ना आदि, उपज कम होने के मुख्य कारण हैं. इस वर्ष, सामान्य वर्षों की तुलना में करीब 10 गुना कम फसल हुई है.
शिमला की ढली सब्जी मंडी के दुकानदार जय कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सब्जियों का सीजन अब लगभग समाप्त होने वाला है. मौजूदा समय में सब्जी मंडी में बहुत कम संख्या में बीन और मटर की फसल पहुंच रही है और आने वाले समय में धीरे-धीरे यह फसल भी समाप्त हो जाएगी.
पूरे सीजन में 100 रुपए से ऊपर रहे मटर के दाम
जय कुमार ने बताया कि इस वर्ष मटर के दाम पूरे सीजन में 100 रुपए से अधिक ही रहे हैं. यह दाम अधिकतर 150 से 160 रुपए तक भी पहुंचे हैं. मौजूदा समय में भी अच्छा मटर 100 से 125 रुपए तक बिक रहा है. इसके अलावा खराब क्वालिटी का मटर भी 70 से 80 रुपए तक बिक रहा है. यह कहना तो संभव नहीं होगा कि कब तक मटर की फसल आएगी. लेकिन, यदि कम संख्या में मटर आता है, तो बाहरी राज्यों में जाने वाला मटर बंद हो जाएगा. इस दौरान जो भी मटर मंडियों में पहुंचेगा, उसे स्थानीय बाजारों में ही बेच दिया जाएगा.
फसलों पर पड़ी सूखे की बहुत अधिक मार
जय कुमार ने बताया कि इस वर्ष मटर सहित सभी सब्जियों की उपज बहुत कम रही है. इसका मुख्य कारण कम बारिश होना है. शुरुआत में केवल अगस्त में ही बारिश दर्ज की गई थी. लेकिन, इसके बाद बारिश नहीं हुई है. मौजूदा समय में बीन के दाम भी कम हो चुके हैं. इन दिनों बीन 25 से 30 रुपए तक बिक रही है. इसके अलावा इस सीजन में आलू के दाम स्टेबल रहे हैं. आलू 30 रुपए से लेकर 37 से 38 रुपए तक बिका हैं. सूखे की मार सभी फसलों पर पड़ी है. आलू में विशेष तौर पर अधिक मार पड़ी है, क्योंकि जितना आलू हर साल आता था. इस वर्ष उससे बहुत कम, मंडियों में पहुंचा है.
Tags: Himachal news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 12:28 IST