अमित शर्मा
मुरैना. देश के अलग-अलग हिस्सों से हिन्दू मुस्लिम के विवाद और हिंसा की तस्वीरें अक्सर सामने आते रहती है. लेकिन कई जगह एकता की भी तस्वीरें सामने आती है. ऐसी ही एक तस्वीर मध्य प्रदेश के मुरैना से सामने आई है. यहां बाबा बागेश्वर धाम के भक्त जावेद खान ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है. भाईचारा बढ़ाने के लिए उन्होंने अपनी आटो पार्ट्स की दुकान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जावेद खान को फूल माला पहना कर स्वागत किया.
सुंदरकांड पाठ में तपसी बाबा गुफा मंदिर के महंत शिवशरण महाराज और संत भी मौजूद रहे. इसके साथ सुंदरकांड मंडली ने 3 घंटे तक संगीतमय सुंदरकांड किया. आपको बता दें कि जावेद खान ने शहर के एमएस रोड पर अपनी आटो पार्टस की दुकान में माइक लगा करके बड़े धूमधाम से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया.
जावेद ने पेश की मिसाल
सुंदरकांड पाठ के दौरान 2 घंटे तक जावेद भगवान हनुमान की भक्ति में लीन नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अपने देश के लिए, अपनी दुकान की समृद्धि के लिए और अपने हिंदू भाइयों के लिए सुंदरकांड का पाठ कराया है.
उन्होंने कहा कि सभी में भाईचारा कायम रहे, इसलिए धार्मिक बंधनों से हटकर उन्होंने यह काम किया है. वे बाबा बागेश्वर धाम के परम भक्त है. यही वजह है कि वे बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा निकाल जा रही यात्रा में भी शामिल होने के लिए जाएंगे. इस सुंदरकांड के पाठ में कई संतों सहित अन्य लोग भी शामिल हुए.
Tags: Morena news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:06 IST