कब और कैसे करें केले की खेती
बाराबंकी: देश के किसानों ने फसल चक्र में परिवर्तन करके अपने खेत में उन फसलों की खेती शुरू की है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो सके. यही वजह है कि किसान पारंपरिक खेती छोड़ केले की खेती कर रहे हैं. क्योंकि केला एक ऐसी फसल है, जिसकी खेती से अच्छी आमदनी हो सकती है. केले की अधिक पैदावार लेने के लिए किसानों को इसकी सही समय पर खेती करना और अच्छी किस्मों का चयन करना बहुत जरूरी है. केले की कुछ ऐसी किस्में हैं, जिनकी पैदावार अच्छी होती है और किसान अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.
केले की खेती में है तगड़ी कमाई
वहीं, जिले के इस किसान ने केले की खेती कर उन्हें लागत के हिसाब से अच्छी आमदनी हो रही है. जिसके लिए वह कई सालों से केले की खेती कर लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. वहीं, बाराबंकी जिले के महंदाबाद गांव के रहने वाले किसान राजेंद्र प्रसाद वर्मा केले की खेती से एक फसल से डेढ़ से 2 लाख रुपए तक मुनाफा कमा रहे हैं.
किसान ने फसल को लेकर बताया
किसान राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि केले की खेती वह 6-7 सालों से कर रहे हैं. क्योंकि केले की खेती से जो मुनाफा होता है, वह अन्य फसलों से कहीं ज्यादा है. इस समय उनके पास 2 बीघे में जी-9 कंपनी का केला लगा है. जिसमे हमे अच्छा फायदा हो रहा है. इस खेती में जो लागत है. करीब एक बीघे में 20 से 25 हजार रुपए आती है और मुनाफा करीब डेढ़ से दो लाख रुपये तक हो जाता है.
जानें एक पौधे की कीमत
किसान ने बताया कि इस केले के एक खास बात यह है कि यह अन्य केले के मुकाबले इसकी पैदावार अच्छी होती है. यह खाने में भी काफी मिठा होता है और इसकी मोटाई और लंबाई भी काफी अच्छी होती है. इसलिए इसकी मांग काफी ज्यादा है. इसका जो पौधा होता है. वह इसे बाहर से लाते हैं. जो उन्हें 17 से 18 रुपए का एक पौधा पड़ता है. इसको एक बार लगाने के बाद 2 सालो तक फसल मिलती रहती है.
जानें पेड़ लगाने का तरीका
इसकी खेती करना काफी आसान है. सबसे पहले खेत की जुताई की जाती है. इसके बाद 3 से 4 फिट की दूरी पर गड्ढे खोदे जाते हैं. फिर इसमें वर्मी कंपोस्ट खाद डाली जाती है. उसके बाद केले के पौधे लगाए जाते हैं. जहां इसकी सिंचाई बराबर की जाती है, जिससे पेड़ जल्दी तैयार हो जाता है. केले का पेड़ लगाने के बाद लगभग 13 से 14 महीने में फसल निकलना शुरू हो जाती है.
Tags: Agriculture, Barabanki News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 08:14 IST