Long Hair Home Remedies: बालों को लंबा और घना बनाने के लिए घर की ही चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये चीजें प्राकृतिक तो होती ही हैं और पोषक तत्वों से भरपूर भी होती हैं जिससे बालों को लंबा और घना बनने में मदद मिलती है. ऐसी ही एक फायदेमंद चीज है अंडा. प्रोटीन, विटामिन और खनिजों से भरपूर अंडा (Egg) बालों की ग्रोथ बेहतर करने में असरदार होता है. अगर अंडे को सही तरह से लगाया जाए तो बालों को घना और लंबा बनने में मदद मिलती है. यहां अंडे के ऐसे ही 4 हेयर मास्क (Hair Mask) बनाने के तरीके दिए जा रहे हैं जो बालों को बढ़ाने में असरदार होते हैं. इन हेयर मास्क से बाल लंबे भी होते हैं और घने भी होने लगते हैं.
बालों को लंबा बनाने के लिए अंडे के हेयर मास्क | Egg Hair Masks For Long Hair
अंडा और ऑलिव ऑयल
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 2 अंडे और एक चम्मच ऑलिव ऑयल की जरूरत होगी. कटोरी में दोनों चीजों को एकसाथ मिलाकर मास्क बना लें. इस हेयर मास्क को बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाकर आधा घंटा रखें और फिर धोकर हटा लें. इस मास्क का नियमित इस्तेमाल बालों को घना और खूबसूरत बनाने में असरदार होता है.
अंडा और दही
बाल बढ़ाने में अंडे के इस हेयर मास्क का भी कमाल का असर दिखता है. इस मास्क को बनाने के लिए 2 अंडे लेकर उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल, एक चम्मच दही और एक चम्मच ही शहद मिला लें. अच्छे से मिक्स करने पर हेयर मास्क तैयार हो जाएगा. इस मास्क को पूरे बालों पर लगाएं और 30 से 40 मिनट बाद सिर धोकर साफ कर लें. बालों पर चमक आ जाती है.
अंडा और केला
केले और अंडे के इस हेयर मास्क (Egg Banana Hair Mask) से बालों को एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी और विटामिन बी मिलता है. इस मास्क से स्कैल्प को पर्याप्त मॉइश्चर भी मिलता है जिससे स्कैल्प की ड्राइनेस दूर होने लगती है. एक पका केला लेकर उसमें 2 अंडे डालें, 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें और एक चम्मच शहद मिला लें. इस हेयर मास्क को अच्छे से मिक्स करके बालों पर लगाएं. इसे स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक लगाकर रखने पर बाल मुलायम भी हो जाते हैं. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को सिर पर लगाया जा सकता है.
अंडे और मेथी के दाने
मेथी और अंडे के हेयर मास्क से बालों को आयरन, प्रोटीन और विटामिन सी की अच्छी मात्रा मिल जाती है. इससे हेयर ग्रोथ (Hair Growth) होती है और डैंड्रफ की दिक्कत से भी निजात मिल जाता है. मास्क बनाने के लिए एक अंडे में 2 चम्मच भीगे और पीसे हुए मेथी के दाने डाल लें. मेथी के दानों को एक रात पहले ही भिगोकर रखा जा सकता है. अगली सुबह हेयर मास्क बनाकर तैयार कर लें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाकर धोया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.