बिलासपुर. रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों और यात्री की आवाजाही आम बात है. यदि ऐसे में कोई ये कहे की स्टेशन पर सांप भी निकाल आते है वो भी अजगर तो आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे. बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर बीती रात 8 फीट लंबा अजगर दिखाई देने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.
छह महीनों में कई बार दिख चुका है अजगर
यह पहली बार नहीं है जब स्टेशन पर अजगर देखा गया हो. पिछले छह महीनों में कई बार गेट नंबर 1 (कटनी गेट) से लेकर गेट नंबर 3 तक यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने अजगर को आते-जाते देखा है. एक घटना में आठ फीट लंबा अजगर वीआईपी गेट के पास दिखाई दिया था, जिससे यात्रियों और कर्मचारियों को रातभर गेट नंबर 1 और 3 का सहारा लेना पड़ा. एक बार अजगर जनआहार के पास से होकर प्लेटफार्म नंबर 1 तक भी पहुंचा था.
मच गया हड़कंप
बीती रात की इस घटना में अजगर जीरो गेट से प्लेटफार्म नंबर 7-8 होते हुए प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंच गया. इसे देखते ही एक यात्री ने तुरंत सूचना दी, इसके बाद से ही हड़कंप मच गया. नागपुर की ओर जानेवाली ट्रैक पर बने फुटओवर ब्रिज का उपयोग करने वाले यात्रियों ने हावड़ा की जाने वाली ट्रैक पर बने ब्रिज से आना-जाना शुरू कर दिया. रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत डिवीजन के अधिकारियों और सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ को बुलाया. लगभग डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद अजगर को पकड़ा गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.
अजगर के स्टेशन पर आने का कारण
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, स्टेशन पर अजगर के बार-बार दिखने का मुख्य कारण प्लेटफार्म और रेल पटरियों पर मौजूद बड़े चूहे हैं. अजगर इन्हें अपना शिकार बनाने के लिए यहां आ जाते हैं. हालांकि अब तक अजगर के कारण किसी यात्री या कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Tags: Bilaspur news, Latest railway news, Local18, Python Viral Video
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 16:39 IST