फाइल फोटो
पटना. बिहार में अब ठंड की दस्तक हो चुकी है. नवंबर के आखिरी हफ्ते में ठंड में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसका असर शनिवार से ही दिखने लगा है. रात के तापमान में भारी गिरावट के बाद दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. इन दिनों रात का तापमान 10°C के पास है जबकि दिन का अधिकतम तापमान 30°C से नीचे आ गया है. इसलिए, शाम ढलते ही लोगों को कनकनी का एहसास हो रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में कल से बड़ा बदलाव होने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रह सकते हैं साथ ही तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
ताजा पश्चिमी विक्षोभ बदलेगा मौसम
वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में समुंद्र तल से 3.8 किमी ऊपर मौजूद है. एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण पूर्व बांग्लादेश एवं उसके आस-पास समुंद्र तल से औसत 1.5 किमी उपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से कल से आसमान में आंशिक बादल दिख सकते हैं. हालांकि मौसम शुष्क ही रहेगा. सुबह में कुहासा और शाम में कनकनी का दौर जारी रहेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 24 नवंबर की शुरुआत हल्के से मध्यम स्तर की कुहासे के सफेद चादर के बीच हुई है. दिन में आसमान साफ रहने से धूप खिली रहेगी. शाम को जैसे ही धूप हटेगी लोगों को कनकनी महसूस होगी. रात का न्यूनतम तापमान 11°C से 17°C के रेंज में जबकि अधिकतम तापमान 25°C से 30°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान सर्द पछुआ हवा का बहाव जारी रहेगा.
तापमान में हुई 4°C की गिरावट
रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट शुरू हो गई है. 23 नवंबर को बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.8°C जीरादेई में दर्ज किया गया. नालंदा के न्यूनतम तापमान में 3.8°C की गिरावट होते हुए 12.6°C और 3.6°C की गिरावट के साथ शेखपुरा का न्यूनतम तापमान 13.6°C दर्ज किया गया. इसके साथ ही पूरे बिहार के तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
पटना का न्यूनतम तापमान 15.9°C, गया का 13.2°C, पूर्णिया का 16.3°C, वाल्मिकीनगर के 14°C, मुजफ्फरपुर का 16.3°C, दरभंगा का 14.4°C, किशनगंज का 15°C, खगड़िया का 18.9°C और भागलपुर का 15.8°C दर्ज किया गया.
कटिहार की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक 23 नवंबर को रात्रि 11 बजे तक सबसे अधिक AQI कटिहार की हवा का रहा. यहां का AQI 377 दर्ज किया गया. इसके अलावा हाजीपुर का AQI 354, बक्सर का 325, पटना का 306, सहरसा का 297, मुजफ्फरपुर का 292, बिहारशरीफ का 269, दर्ज किया गया.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 07:24 IST