बिहार में आज सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी के इस मौके पर लोग विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं। बिहार में बहुत ही हर्षोल्लास से सरस्वती पूजा मनाया जाता है। इसे लेकर KD कैंपस Live की संस्थापक नीतू मैम ने अपनी क्लास में बच्चों को बताया कि बिहार में आखिर सरस्वती पूजा का क्या महत्व है और वहां पर इसे कैसे मनाया जाता है। बता दें कि नीतू मैम सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। अक्सर उनके क्लास के लाइव वीडियो के छोटे-छोटे क्लिप्स वायरल होते रहते हैं। नीतू मैम इंग्लिश पढ़ाती हैं और सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाती हैं। उनके पढ़ाए हुए हजारों छात्रों की नौकरी लग चुकी है।
मैम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल
बिहार में सरस्वती पूजा को लेकर नीतू मैम ने जो कुछ भी अपने बच्चों को बताया, वह सुन हर एक बिहारी का सीना चौड़ा हो जाएगा। नीतू मैम का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसे @patnamemes__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में उन्हें बच्चों को सरस्वती पूजा के बारे में बताते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैम एक छात्र का नोट पढ़ते हुए यह बोल रही हैं कि, "सरस्वती पूजा पर यहां कहां कुछ होता है। जो भी ये भेजा है, वह जरूर बिहार का होगा।"
मैम ने बताया- बिहार में कैसे मनाया जाता है सरस्वती पूजा
इसके बाद मैम क्लास में बच्चों को बताती हैं कि हमलोगों के बिहार के तरफ सरस्वती पूजा के दिन हम सारे छात्र बहुत खुश होते हैं। इसके बाद एक लड़की मैम से सरस्वती पूजा के बारे में पूछती है। जिस पर मैम यह कहती हैं कि, "बताओ दिल्ली की लड़कियां सरस्वती पूजा के बारे में नहीं जानती। कैसे काम चलेगा। कैसे मिलेगी सदबुद्धि।" इस पर क्लास में मौजूद छात्र यह बोलते हैं कि मैम हमारे लिए तो आप ही मां सरस्वती जैसी हैं।
ये भी पढ़ें:
VIDEO: सिर पर पंखों वाली टोपी और लंबी लटकती हुई दाढ़ी, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा पक्षी