कंबल दिखाता दुकानदार
बेगूसराय. प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ कंबलों की भी खरीदारी कर रहे हैं. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में सड़क किनारे और बाजरों में कंबलों की सेल भी लग गई है. बात अगर बिहार की हो तो यहां कई मार्केट हैं, जहां आपको हर सामान काफी सस्ते में मिल जाएगा.
ऐसे में अगर आप सस्ते कंबल की मार्केट तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको बेगूसराय शहर के बाजार, मॉल के अलावा ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां किलो के भाव से कंबल आसानी से मिल जाएंगे. सबसे खास बात यह है कि इस मार्केट में कंबल की क्वालिटी एक नंबर की होती है. वहीं इस मार्केट तक पहुंचना भी सबसे आसान है.
बेगूसराय में एनएच किनारे सजी है दुकानें
खगड़िया जिले की ओर जाने वाली NH 31 और समस्तीपुर को जोड़ने वाली NH 28 रोड में इस तरह की दुकानें देखने को मिल रही है. यहां सड़क किनारे लगी दुकान को यूपी के मुरादाबाद, गोरखपुर सहित अन्य हिस्सों से आए लोगों ने लगाया है. ये दुकानदार यहां यहां कंबल, ऊनी चादर, ऊनी तकिया आदि बेच रहे हैं. ये लोग यहां हर साल सर्दी शुरू होते ही कंबल और शॉल बेचने आ जाते हैं. उनके पास कई तरह के कंबल मौजूद हैं. इसमें सिंगल और डबल बेड वाले कंबल शामिल हैं. कंबलों की वैरायटी की बता करें तो वेल्वेट, मोटे ऊनी कंबल, कश्मीरी कंबल शामिल है. वहीं, दुकानदारों ने बताया कि मार्च तक यहां बाजार सजा रहेगा.
280 रूपए किलो से कंबल की रेंज है शुरू
बेगूसराय के एनजीओ संचालक मंजेश कुमार, रूपदेव नयन ज्योति सेवा संस्थान NGO के निर्देशक डॉ. अनीश प्रकाश सहित अन्य लोगों ने इस बाजार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि गरीबों के लिए उच्च क्वालिटी के कपड़े सस्ते दाम पर मिल जाते हैं. डोनेट करने के लिए भी यहां के कंबल हम लोग खरीदते हैं. बेचने वालों ने बताया कि 280 से लेकर 600 रूपए तक के कंबल यहां पर उपबल्ध हैं. बेगूसराय वालों को 350 रेंज के कंबल और शॉल ज्यादा पसंद आ रहा है. यह बाजार सुबह 6 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक खुली रहती है. बाज़ार लगाने वाले सभी बीपीएल परिवार के सदस्य हैं और अपने जीवन- यापन के लिए बिहार आए हुए हैं.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 15:47 IST