श्रीनगर गढ़वाल. उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल में बैकुंठ चतुर्दशी मेले की सांस्कृतिक संध्या के दौरान कुछ युवा नाच रहे थे. डांस के दौरान ही कुछ युवाओं में आपसी विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले, यहां तक कि एक युवक पर धारदार हथियार से भी वार किया गया. घायल युवक को तत्काल बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल की स्थिति को गंभीर बताकर उसे देहरादून रेफर कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीते बुधवार आवास विकास मैदान में बैकुंठ चतुर्दशी की संस्कृति संध्या के दौरान की है. सांस्कृतिक संध्या के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान डांस करते वक्त ही कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद झगड़े में तब्दील हो गया. वहीं एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. मेला स्थल पर अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में घायल को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे देहरादून रेफर कर दिया गया. उसका इलाज जारी है.
मारपीट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा
लगभग एक घंटे बाद मारपीट करने वाले युवक दोबारा मेला स्थल पहुंच गए. यहां कुछ युवकों ने मारपीट करने वाले युवकों को पहचान लिया और उन्हें पकड़कर पुलिस को सूचना दी. इस दौरान पांच में से दो युवक भाग गए और तीन को पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि ये सभी कीर्तिनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं और मेले के लिए श्रीनगर पहुंचे थे. श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में घायल युवक की पहचान 19 वर्षीय केशव दास निवासी टम्टा मोहल्ला श्रीनगर के रूप में हुई है. तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. घायल युवक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Local18, Pauri Garhwal, Pauri Garhwal News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 16:29 IST