Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 16:34 IST
सूरतगढ़ के आचार्य पंकित गोयल ने ग्राफिक डिजाइनिंग से करियर शुरू किया, फिर वास्तु शास्त्र में सफलता पाई और बॉलीवुड सितारों के वास्तु सलाहकार बने. उन्होंने कई छात्रों को भी शिक्षित किया.
वास्तुकार/आचार्य पंकित गोयल
हाइलाइट्स
- आचार्य पंकित गोयल बॉलीवुड सितारों के वास्तु सलाहकार हैं.
- पंकित गोयल ने ग्राफिक डिजाइनिंग से करियर शुरू किया.
- उन्होंने कई छात्रों को वास्तु शास्त्र की शिक्षा दी.
जयपुर:- राजस्थान का एक छोटा सा शहर सूरतगढ़ आज अपने एक होनहार बेटे आचार्य पंकित गोयल की वजह से पूरी दुनिया में पहचान बना रहा है. हालांकि पंकित गोयल के लिए एक समय जब ऐसा था कि जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन आज वह न केवल आचार्य या वास्तु शास्त्री हैं, बल्कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के भी वास्तु सलाहकार बन गए हैं. हालांकि इससे पहले पंकित गोयल ने अनेकों कार्यों में अपने भाग्य को आजमाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
बिजनेस में आई कई मुश्किल है
आचार्य पंकित गोयल के करियर की शुरुआत ग्राफिक डिजाइनिंग और 3D एनीमेशन से की थी और उसके बाद खुद का बिजनेस शुरू किया. लेकिन बिजनेस में पूर्ण सफलता हाथ नहीं लगी और भविष्य में खास करियर नजर नहीं आया. इसके बाद आचार्य गोयल ने अपने करियर को लेकर रूख बदला.
आचार्य पंकित गोयल ने दोस्तों और परिवार के कहने पर वास्तु शास्त्र को समझने का फैसला किया और खुद पढ़ाई शुरू की और साथ ही वास्तु शास्त्र के बारे में गहराई से अध्ययन किया. शुरुआत में खुद से पढ़ाई की और बाद में धीरे-धीरे वस्तु विशेषज्ञों से मिलकर अनुभव लिया और इस क्षेत्र में अपना नाम कमाया.
बच्चों को दी शिक्षा, आज बॉलीवुड तक नाम
पंकित गोयल सिर्फ एक वास्तु शास्त्री नहीं हैं, बल्कि वह एक शिक्षक भी हैं. उन्होंने कई छात्रों को वास्तु शास्त्र की शिक्षा दी है और आज उनके कई छात्र इस क्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं. पंकित का मानना है कि वास्तु शास्त्र केवल घरों को सही दिशा में नहीं लाता, बल्कि यह हमारे जीवन को भी बेहतर बनाता है. आचार्य पंकित गोयल अपनी मेहनत और अनुभव से आज बॉलीवुड तक अपना अनुभव दिखा रहे हैं. पंकित गोयल बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी के सलाहकार हैं, जिनको जिंदगी में सकारात्मक बदलाव और करियर के बारे में बताया करते हैं.
ये भी पढ़ें:- KhatuShyam ji: खाटूश्याम भक्तों के लिए बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेंगे मंदिर के कपाट..नहीं होंगे दर्शन, जानें वजह
शिक्षक भी बने, छात्रों को दी नई दिशा
पंकित गोयल सिर्फ एक वास्तु शास्त्री नहीं हैं, बल्कि वह एक शिक्षक भी हैं. उन्होंने कई छात्रों को वास्तु शास्त्र की शिक्षा दी है और आज उनके कई छात्र इस क्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं. पंकित का मानना है कि वास्तु शास्त्र केवल घरों को सही दिशा में नहीं लाता, बल्कि यह हमारे जीवन को भी बेहतर बनाता है.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 16:34 IST