सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर में कल शाम एक ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने का भंडाफोड़ हुआ है. आरोप है कि कंपनी ब्रांडेड सामान की जगह ग्राहकों को नकली सामान बेचकर चूना लगा रही थी. इस खुलासे में पता चला है कि यह कंपनी ब्रांडेड टीन शेड की आड़ में ग्राहकों को नकली टीन शेड बेच रही थी. पता चलते ही गोदाम पर छापा मारा गया. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में कंपनी के नाम से बिक रहा नकली सामान जब्त किया गया. दुकनदार ने नकली सामान बेचकर ग्राहकों से लाखों रुपए की ठगी का अंजाम दिया है.
आपको बता दें कि यह सामान एक ऐसे व्यापारी की दुकान से बरामद हुआ है, जो सहारनपुर की जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है. सहारनपुर की जनता इस व्यापारी पर आंख मूंदकर भरोसा करती थी, लेकिन इस खुलासे से जनता के विश्वास को गहरा झटका लगा है. इस व्यापारी पर आरोप है कि वह असली माल की जगह नकली माल बेचकर जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रहा था.
जांच अधिकारियों ने बरामद किए गए माल का विवरण देते हुए बताया कि नकली सामान को असली की कीमत पर बेचकर व्यापारी बड़े मुनाफे का लाभ उठा रहा था. इस मामले की गहराई से जांच जारी है, और जल्द ही इस कांड में और भी नाम सामने आ सकते हैं. इस तरह के खुलासे से यह स्पष्ट हो जाता है कि नामचीन व्यापारी भी भरोसे के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं.
सज-धजकर हाइवे पर खड़ी रहती थी 4 ‘महिलाएं’, आधी रात को जंगल में चलने का करती थी इशारा, ऐसे खुला राज
जनता को सलाह दी जाती है कि वे अपने खरीदारी में सतर्क रहें और ब्रांडेड सामान खरीदते समय प्रमाणित दुकानों पर ही भरोसा करें. वहीं पूरे मामले पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया की एक कंपनी आई थी जिसने बताया कि शहर के मशहूर व्यापारी द्वारा जिंदल ट्रेडमार्क इस्तेमाल करते हुए नकली टीन शेड बेचे जा रहे है. जिसके बाद छापा मार इस मामले से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Saharanpur news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 16:43 IST