भविष्यवाणी करके चले गए झुनझुनवाला, 2030 तक इस लेवल को छू सकता है निफ्टी

2 hours ago 1

नई दिल्ली. दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) शेयर बाजार में अपनी अमिट छाप छोड़ गए हैं. करीब 2 साल भारत के वॉरेन बफे के नाम से पहचाने जाने वाले  राकेश झुनझुनवाला का दिल का दौरा पड़ने से 62 साल की उम्र में निधन हुआ था. राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला उनके पोर्टफोलियो को मैनेज करती हैं.  

मार्केट और निवेश को लेकर उनके विचारों ने न जाने कितने ही निवेशकों को प्रेरणा दी. कहा जाता है कि राकेश झुनझुनवाला भविष्य का अनुमान लगाने की अपनी अविश्वसनीय क्षमता के कारण अरबपति शेयर निवेशक बन गए.

Nifty Target : 125000

Date : 2030

Target Give Date : 2015 (Nifty was astatine 7k)

Big Bull Conviction was adjacent level pic.twitter.com/Gluf1ILr9p

— Curious Shubham – NISM Certified (@Curious_Shubh) October 4, 2024

साल 2030 तक 1.25 लाख का स्तर छू सकता है निफ्टी
उन्होंने निधन से काफी पहले यानी साल 2015 में ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) को लेकर भविष्यवाणी की थी. झुनझुनवाला ने शेयर बाजार को लेकर बड़ी उम्मीद जताई थी. उन्होंने कहा था कि साल 2030 तक निफ्टी 1,25,000 के लेवल को छू सकता है. बता दें कि साल में निफ्टी 7 हजार के स्तर पर था.

5 हजार रुपये के निवेश से खड़ा कर दिया अरबों का साम्राज्य
बता दें कि 5 जुलाई, 1960 को एक राजस्थानी मारवाड़ी फैमिली में पैदा हुए झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट में निवेश करना 1985 में 5 हजार रुपये से शुरू किया था. अगस्त 2022 को निधन के समय उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 5.8 अरब डॉलर थी. साल 2003 में राकेश झुनझुनवाला ने अपना खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रेयर (RARE) एंटरप्राइजेज शुरू किया था.

Tags: Rakesh Jhunjhunwala, Share market, Stock market

FIRST PUBLISHED :

October 6, 2024, 19:29 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article