![वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। ऐसा एक दिन नहीं जाता होगा जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ वायरल न होता है। अब वीडियो चाहे फनी हो, चाहे लड़ाई का हो, चाहे जुगाड़ हो या फिर स्टंट का हो, कुछ न कुछ तो वायरल होता ही रहता है। कभी-कभी पुराने वीडियो भी दोबारा से वायरल होने लगते हैं तो कभी कुछ ऐसा नया वीडियो दिख जाता है जो लोगों को हैरान कर देता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको बताना क्या, आप तो सब जानते ही होंगे। आइए हम आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क पर ट्रैफिक लगा हुआ है। इसी बीच एक शख्स अपनी बाइक को दो गाड़ियों के बीच के जगह से निकालने की कोशिश करता है और इस चक्कर में उसका हैंडल एक कार के साइड मिरर से लग जाता है और मुड़ जाता है। मगर उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो निकल जाता है। उसके पीछे मौजूद दूसरा शख्स जब कार के पास पहुंचता है तो उसे ठीक करने की कोशिश करता है। वो कर्म करने की कोशिश करता है मगर कांड हो जाता है। दरअसल वो जैसे ही मिरर को मोड़ता है, वो टूट जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई ने अंत तक इंतजार किया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कितना ही बुरा हो सकता है किसी के साथ। दूसरे यूजर ने लिखा- पोपट हो गया। तीसरे यूजर ने लिखा- खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारह आना। चौथे यूजर ने लिखा- भाई के साथ बुरा हुआ। एक अन्य यूजर ने लिखा- कर्म करने गया, कांड हो गया।
ये भी पढ़ें-
दीदी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था, वायरल Video देख आप खुद कहेंगे ये बात
आंसर शीट के आखिरी पन्ने पर बच्चे ने लिखा फिल्मी डायलॉग, Video देख लोगों ने कही ये बात