फरार चल रहा आरोपी खूबीराम
भरतपुर:- भरतपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में एक अपराधी के लंबे समय से वंछित चलते पुलिस ने एक अजब-गजब और अनोखी घोषणा की है. थाने में दर्ज विभिन्न गंभीर मामलों में फरार चल रहे आरोपी खूबीराम पर भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने मात्र 25 पैसे का इनाम घोषित किया है. आरोपी के खिलाफ थाने में मारपीट, हत्या का प्रयास, गाली-गलौज और एससी-एसटी एक्ट जैसी धाराओं में मामले दर्ज हैं.
फरार चल रहा आरोपी खूबीराम, जो मई गांव का निवासी है, पिछले काफी समय से पुलिस की पकड़ से बाहर है. इनाम की घोषणा करते हुए एसपी ने कहा कि यह प्रक्रिया आरोपी के अपराध और उनकी गंभीरता के आधार पर तय की जाती है. हालांकि 25 पैसे का इनाम सुनकर लोगों में उत्सुकता और जिज्ञासा का माहौल बन गया है. इस अजब-गजब इनाम घोषणा को लेकर जनता के बीच अलग-अलग राय सामने आ रही है.
लोगों में हो रही अलग-अलग बातें
कुछ लोग इसे एक रचनात्मक पहल के तौर पर देख रहे हैं, जो समाज का ध्यान गंभीर मामलों की ओर खींच सकती है. वहीं कई लोग इसे औपचारिकता मानते हुए कह रहे हैं कि इतने कम इनाम से किसी की गिरफ्तारी पर असर पड़ने की संभावना कम है. कुछ लोग तो इसे मजाकिया नजरिए से देखते हुए कह रहे हैं कि यह इनाम अपराध की गंभीरता के साथ मेल नहीं खाता. वहीं लोगों का मानना है कि इस तरह की छोटी इनामी घोषणाएं कभी-कभी प्रतीकात्मक होती है.
ये भी पढ़ें:- 10 दिन/ 9 रातों की यात्रा, दक्षिण के सारे तीर्थस्थलों का होगा दर्शन, इस दिन रवाना होगी ये पर्यटक ट्रेन
कानून व्यवस्था सक्रीय
यह पुलिस के प्रयासों को दिखाने के लिए किया जाता है, ताकि लोगों को लगे कि कानून व्यवस्था सक्रिय है. हालांकि इसका व्यावहारिक असर कितना होता है, यह विचारणीय है. फरार चल रहे अपराधी खुबीराम पर इस अनोखी और अजब-गजब घोषणा से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है. 25 पैसे के इनामी बदमाश खूबीराम को भरतपुर पुलिस की इस अजब-गजब और अनोखे इनाम से पूरे भरतपुर क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में भी काफी अधिक चर्चा हो रही है.
Tags: Ajab Gajab news, Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 16:44 IST