रोहतास. बिहार के रोहतास जिले में कार्य में लापरवाही पर जिलाधिकारी (DM) उदिता सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए 9 थानेदारों को भरी बैठक में फटकार लगाई और शो-कॉज नोटिस जारी किया. यह कार्रवाई सासाराम स्थित समाहरणालय के संवाद भवन में आयोजित भू-विवाद समाधान बैठक के दौरान की गई. बैठक में रोहतास एसपी रौशन कुमार, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, सभी थानों के थानेदार और अन्य अधिकारी मौजूद थे. समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि भू समाधान पोर्टल पर पिछले एक महीने में किसी भी थाने ने कोई एंट्री नहीं की थी, जो लापरवाही का स्पष्ट संकेत है.
बैठक में डीएम ने भू समाधान पोर्टल पर थानों की मासिक प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान नटवार, कछवा, यदुनाथपुर, इंद्रपुरी, डालमियानगर, परसथुआ, अग्ररेर, सासाराम और दरीगांव के थानेदारों द्वारा भू समाधान पोर्टल पर कोई एंट्री नहीं होने का खुलासा हुआ. इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित थानेदारों को कार्य में सुधार करने के सख्त निर्देश दिए.
हर शनिवार भूमि विवाद पर हो बैठक
डीएम उदिता सिंह ने आदेश दिया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक आयोजित की जाए और उसकी कार्यवाही भू समाधान पोर्टल पर अपलोड की जाए. साथ ही, उन्होंने एसडीएम और एसडीपीओ को निर्देश दिया कि जिन थानों की एंट्री शून्य है, वहां भूमि विवाद मामलों पर बैठक कर उसकी कार्यवाही अनुमंडल स्तर पर अपलोड करें. डीएम ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बैठक की रिपोर्ट गृह विभाग, पटना को भेजी जाए.
Tags: Bihar News, Local18, Sasaram news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 11:00 IST