भोपाल. राजधानी भोपाल की मुख्य सड़क कही जाने वाली बोर्ड ऑफिस चौराहे से अरेरा हिल्स की रोड इन दिनों धूल का गुब्बारा बनी हुई है. यहां से गुजरने वाले दो पहिया वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोकल 18 के माध्यम से हम जानेंगे कि स्थानीय दुकानदारों का इस जर्रर सड़क को लेकर क्या कहना है.
लोकल 18 की टीम जब यहां पहुंची तो सड़क पर इतनी धूल थी कि यहां जाने वाली गाड़ियां गुम हो जा रही थी. धूल के गुब्बारे के उस पार कुछ भी नहीं दिख रहा है. छोटी-बड़ी सभी गाड़ी गुम होती नजर आती है. शहर की मुख्य सड़क के यह हाल है तो दूसरी सड़कों का क्या होगा यह आप समझ ही सकते होंगे. आस पास सुबह के समय आकर खड़ी हुई गाड़ियां शाम होने से पहले ही धूल की चादर ओढ़ चुकी थी.
लोकल 18 की टीम ने यहां फलहारी खिचड़ी का ठेला लगाने वाले दीपक सूर्यवंशी ने बताया कि वह लगभग 2 महीने से यहां ठेला लगा रहे हैं. उनका कहना है कि यहां सुबह के समय धूल के साथ ट्रैफिक की समस्या भी बहुत ज्यादा होती है. वहीं शाम को दफ्तर बंद होने के समय भी ट्रैफिक बढ़ जाता है.
प्रदूषण मुख्य मुद्दा
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यहां धूल-मिट्टी की वजह से प्रदूषण बहुत ज्यादा रहता है. वहीं नगर निगम भी पानी का छिड़काव नहीं करवाती है. दूसरी ओर मेट्रो प्रशासन भी सिर्फ स्टेशन वाले हिस्से में पानी का छिड़काव करती है. दुकानदारों का कहना है कि धूल-मिट्टी की वजह से पानी पुरी और खिचड़ी भी खराब होती है.
आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी
यहां से गुजरने वाले लोगों को धूल-मिट्टी की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क निर्माण न होने से लोगों को गड्डो व धूल से रोजाना निकलना पड़ता है. जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
Editor-Anuj Singh
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Road and Transport Ministry
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 12:24 IST