मीरा बाई मंदिर में 10 दिन से दलाल ने कब्जा कर रखा था.
Bhopal News: भोपाल के एक मंदिर में भगवान पिछले 10 दिन से कैद थे, क्योंकि दलाल ने मंदिर पर कब्जा कर लिया था. हाल ही में, ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 28, 2024, 10:48 IST
भोपाल. राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित मंदिर से अनोखा मामला सामने आया है. यहां के एक मंदिर में भगवान को 10 दिन से कैद कर रखा गया. जब यहां रहने वाली स्थानीय महिलाओं और हिंदू संगठन को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने बुधवार को पत्थरों और सरिए की मदद से मंदिर का ताला तोड़ा दिया. इसके बाद मंदिर में अंदर जाकर पूजा अर्चना भी की गई.
बता दें, इससे पहले पिछले दस दिनों से यहां पर भक्त मंदिर के गेट के बाहर से ही पूजा-अर्चना कर रहे थे. वहीं यहां मंदिर का ताला तोड़ने में हिंदू औरतों के अलावा मुस्लिम महिलाओं ने भी साथ दिया. यहां रहने वाली महिलाओं का आरोप है कि मंदिर पर कब्जा करने की नीयत से यहां ताला लगाया गया था.
टेकरी स्थित मंदिर की घटना
यह पूरी घटना अरेरा कॉलोनी E/6 स्थित मीरा नगर स्लम एरिया में बने टेकरी की है. यहां पर प्राचीन मीरा बाई मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण, भोलेनाथ, हनुमान जी की प्रतिमाएं स्थापित हैं. लोगों ने बताया कि खुद को मंदिर का केयरटेकर बताने वाले उदय राज नाम के शख्स ने करीब 10 दिन पहले मंदिर में ताला जड़ दिया था. उसके बाद से ही श्रद्धालु मंदिर के गेट के बाहर से आरती और पूजा कर रहे थे.
20 साल से मंदिर में कोई मीटर नहीं
यहां की स्थानीय महिला निधी सिंह ने बताया कि पप्पू जय प्रकाश पाठक और उदय राज लोधी ने यहां पिछले 10 दिनों से कब्जा जमाया हुआ है. कब्जाधारियों का कहना है कि इस मंदिर में हमारा हक है. पिछले 20 साल से कहीं मीटर नहीं लगा हुआ था. अचानक से मंदिर में मीटर लगा दिया गया.
बात करते हुए झलके आंसू
लोकल 18 से बात करते हुए गोपाल यादव ने बताया कि इस मंदिर को लगभग 150 साल हो चुके हैं. वह सालों से इस मंदिर की देखभाल करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह मीरा बाई माताजी की सालों से देखभाल करते हुए आए हैं. यहां रहने वाले बाबा हरिहर ने उन्हें रखा हुआ था. हालांकि माताजी को याद करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए.
पुलिस तक पहुंची शिकायत
मंदिर पर तालाबंदी को लेकर यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि दोनों ही पक्षों ने शिकायत की है. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
Edited by Anuj Singh
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 10:48 IST