भोपाल: देश के दिल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भारत की सबसे साफ राजधानी मानी जाती है. इसी बीच अगर आप भोपाल आते हैं तो निश्चित ही ये शहर आपको दीवाना बना लेगा, लेकिन अगर आप फूड लवर हैं तो राजधानी भोपाल अब भी इस मामले में बहुत पीछे है. बात करें एमपी के इंदौर की तो यहां डे-नाइट कई ऐसी फूड मार्केट हैं, जहां समय देखकर जाने की जरूरत नहीं होती. इस सिटी में आप जब भी खाने का जायका लेना चाहते हैं तो नाइट फूड मार्केट का रुख कर सकते हैं, पर भोपाल में ऐसी कोई सुविधा नही है.
वादा ठंडे बस्ते में
मध्य प्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल के फेमस न्यू मार्केट को 24 घंटे खोलने का ऐलान किया था. इसको लेकर तब सीएम शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में काफी प्लान भी बना था. लेकिन, बस प्लान ही बन पाया और सरकार का न्यू मार्केट में क्लोथिंग और फूड का 24×7 मार्केट शुरू करने का वादा ठंडे बस्ते में चला गया.
रात में नहीं है कोई फूड हब
भोपाल के खाने का जायका पूरे देश में फेमस है, फिर बात करें यहां के चाय की तो इसका कोई तोड़ नहीं है. लेकिन, अगर कभी भोपाल में आपका मन रात में खाने का करेगा तो राजधानी भोपाल में अब भी कोई नाइट फूड मार्केट नहीं है.
नॉन वेज ऑप्शन है, वेज नहीं
भोपाल में रहने वाले स्टूडेंट और खान-पान के प्रेमी कुंदन प्रसाद ने Local 18 को बताया कि वह पूरे शहर के खाने का जायका लेते रहते हैं. उनको नई-नई जगह का जायका टेस्ट करना अच्छा लगता है. भोपाल में वेज के मुकाबले नॉन वेज के ऑप्शन ज्यादा हैं. रात में भी ऐसे कुछ एक-दो स्पॉट हैं, जहां नॉनवेज मिल जाएगा पर वेज खाने का अभी तक शहर में एक भी नाइट फूड मार्केट नहीं है.