भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रैफिक पुलिस द्वारा गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पहले तो युवक की कॉलर पकड़कर उसे सड़क पर गिरा दिया। फिर बाद में उसकी पिटाई भी की।
जानकारी के मुताबिक आनंद नगर चौराहे के पास से राज्यपाल का काफिला गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे काफिले के पास युवक खड़ा था। युवक को ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने पहले तो धक्का मारकर जमीन पर गिराया और लातें मारी और चांटा भी मारा। युवक के साथ मारपीट का यह वीडियो वायरल हो गया।
डीसीपी यातायात पुलिस संजय सिंह ने वीडियो को संज्ञान में लिया और कहा कि युवक की पिटाई मामले में जांच कमेटी का गठन किया जाएगा। एसीपी मिलन जैन इस मामले की जांच करेंगे। वीडियो के अनुसार अगर जांच में मामला सही पाया जाएगा तो आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी ।