Bigg Boss 18 Grand Finale: 'लवयापा' की जोड़ी संग मंच पर आमिर खान की मस्ती

2 hours ago 1

Last Updated:January 19, 2025, 23:15 IST

Bigg Boss 18 Grand Finale: 'लवयापा' का प्रमोशन करने 'बिग बॉस 18' के मंच पर आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर पहुंचे. इस दौरान, आमिर खान ने सलमान खान के साथ मंच पर मस्ती की और फिल्म 'अंदाज अपना अपना' का एक फेमस सीन...और पढ़ें

 'लवयापा' की जोड़ी संग मंच पर आमिर खान की मस्ती

आमिर खान ने 'बिग बॉस 18' के मंच पर बेटे की फिल्म का किया प्रमोशन.

नई दिल्ली: रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ का प्रमोशन ज़ोरों-शोरों से शुरू हो चुका है, और फिल्म की टीम इसे परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हाल ही में रिलीज़ हुए इसके दिलचस्प ट्रेलर ने दर्शकों को पूरी तरह से बांध लिया है और फिल्म के लिए उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. इस फिल्म के ज़रिए जुनैद खान और खुशी कपूर बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू कर रहे हैं, जिससे दर्शकों में उनके परफॉर्मेंस को देखने का उत्साह चरम पर है.

अब फिल्म ‘लवयापा’ की टीम ने अपने प्रमोशनल सफर की ऑफिशियल तौर से शुरुआत कर दी है. जुनैद खान, खुशी कपूर और आमिर खान ने हाल ही में ‘बिग बॉस सीजन 18’ के सेट पर पहुंचकर माहौल में जोश भर दिया. शानदार लुक्स और बेहतरीन अंदाज़ में नज़र आ रहे इस तिकड़ी ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. इनकी मौजूदगी ने न सिर्फ शो में ग्लैमर का तड़का लगाया बल्कि हमें आगे होने वाले इंटरटेनमेंट की झलक देखने के लिए और भी उत्सुक कर दिया है.

winner of bigg brag  18, bigg brag  finale time, who is the victor  of bigg, brag  18, bigg brag  18, bb 18 winner, bigg brag  victor  2025, who won bigg brag  18, bigg brag  18 finale time, bigg brag  winner, large  boss, bigg brag  finale, bigg brag  live, bigg brag  18 victor  name, bigg boss, bb18 winner, bigg brag  18 finale, bigg brag  18 unrecorded  today, large  brag  winner, bigg brag  18 live, large  brag  18 winner, who volition  triumph   bigg brag  18, bigg brag  finale day  2025, large  brag  18, large  brag  finale, bigg brag  18 finale day  and time, bigg brag  18 finale timing, however  to ballot  for bigg, brag  18, bigg brag  timing today, large  brag  live, who is victor  of bigg brag  18, karan veer mehra, bigg brag  18 contestants, bigg brag  18 voting trend, rajat dalal, bigg brag  voting trend

सलमान-आमिर की मस्ती

7 फरवरी को रिलीज होगी ‘लवयापा’
लवयापा, जो मॉडर्न रोमांस की दुनिया में सेट है, एक दिल छू लेने वाली कहानी पेश करती है. इसमें दमदार परफॉर्मेंस, जोश से भरा म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स ने इसे खास बना दिया है. फिल्म न केवल रोमांस को एक नई तरह से दिखाती है, बल्कि इसमें ऐसी बातें भी हैं जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेंगी. प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती लवयापा हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है. यह फिल्म 2025 की सबसे एक्साइटिंग सिनेमेटिक एक्सपीरियंस में से एक बनने वाली है. वैलेंटाइन सीज़न को खास बनाने के लिए अपना कैलेंडर मार्क कर लें, क्योंकि लवयापा 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. प्यार की इस जादुई सफर का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए!

First Published :

January 19, 2025, 23:15 IST

homeentertainment

Bigg Boss 18 Grand Finale: 'लवयापा' की जोड़ी संग मंच पर आमिर खान की मस्ती

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article