जानिए क्या बोली जनता
majhwa upchunav: प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों में सबसे चर्चित मझवां विधानसभा है, जहां त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा ...अधिक पढ़ें
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated : November 16, 2024, 18:10 IST
मिर्जापुर: मझवां विधानसभा उपचुनाव ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया है, जहां ‘सत्ताईस के सत्ताधीश’ और ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे गूंज रहे हैं. प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों में सबसे चर्चित मझवां विधानसभा है, जहां त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है. समाजवादी पार्टी (सपा) से डॉ. ज्योति बिन्द, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सुचिस्मिता मौर्य और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से दीपक तिवारी ‘दीपू’ चुनावी मैदान में हैं.
लोकल 18 की टीम ने मझवां के पड़री क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की, और उनकी प्रतिक्रियाओं को जाना. आम लोगों का कहना है कि इस बार उपचुनाव में बीजेपी विकास के मुद्दे पर जीत दर्ज करेगी. वहीं, कुछ अन्य लोगों का कहना है कि विधायक के कार्यकाल में डेढ़ किलोमीटर सड़क भी नहीं बनवाई गई, तो विकास की बात करना बेमानी है.
जातिगत समीकरण का असर
रविन्द्र अग्रहरी का कहना है कि मझवां में सपा और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है, लेकिन यहां जातिगत समीकरण का असर प्रमुख है. शिवम तिवारी का कहना है कि इस बार बीजेपी की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को योगी के नाम पर वोट मिल रहा है, खासकर सामान्य वर्ग से. “बीजेपी ने सामान्य वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस लागू किया है, जिसका हमें फायदा हो रहा है,” उन्होंने कहा. वहीं, रवि अग्रहरी का मानना है कि इस बार सपा को फायदा होगा, क्योंकि कमल और साइकिल में मुकाबला बराबरी का है, लेकिन सपा के पक्ष में माहौल है.
विकास के दावे और विरोध
सेराज ने बताया, “सरकार ऊपर से योजना दे रही है, लेकिन हमें लाभ नहीं मिल रहा. अधिकारियों की अनदेखी के कारण पीएम आवास योजना का फायदा हमें नहीं मिल सका, जबकि हम एक ही घर में छह लोग रहते हैं.” वहीं, सूरज मोदनवाल ने कहा कि बीजेपी ने चिकित्सा क्षेत्र में अच्छा काम किया है, लेकिन विधायक ने क्षेत्र में कोई विशेष काम नहीं किया. “सुचिस्मिता मौर्य पिछली बार चुनाव में छाता लेकर घूमी थीं, लेकिन किसी भी क्षेत्र में काम नहीं हुआ,” उन्होंने आरोप लगाया.
बेलवन का पुल और बीएसपी का समर्थन
कृष्ण कुमार अग्रहरी ने कहा कि जब सुचिस्मिता मौर्य विधायक थीं, तो उन्होंने बेलवन पुल सहित कई विकास कार्यों को पूरा कराया. “आज बेलवन का पुल बनकर तैयार हो गया है, जो बड़ा मुद्दा था,” उन्होंने कहा. हालांकि, रविन्द्र ने कहा, “बेलवन का पुल मंत्री अनुप्रिया पटेल के दावे के बाद विधायक सुचिस्मिता मौर्य खुद इसे अपना काम बताती हैं, जबकि सच यह है कि यह पुल पहले से ही तैयार था.”
साजन ने कहा कि बीएसपी का माहौल अच्छा है और इस बार समीकरण उनके पक्ष में है. “इस बार हम जीत दर्ज करेंगे,” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया. मझवां में अब तक के चुनावी माहौल को देख कर लगता है कि सपा, बीजेपी और बीएसपी के बीच मुकाबला बहुत ही कड़ा होगा, और परिणाम आने वाले दिनों में ही स्पष्ट होंगे.
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 18:10 IST