Last Updated:February 01, 2025, 10:18 IST
Budget 2025: बिहार में एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए मदद का ऐलान किया जा सकता है. जिससे कि सूबे में सूक्ष्म, लघु और उद्यम को बढ़ावा मिलेगा.
हाइलाइट्स
- इस बार के आम बजट में बिहार को मिल सकती है कई सौगात.
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी साड़ी पहना.
- बिहार में रेल और बाढ़ को लेकर ऐलान किया जा सकता है.
बजट 2025: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करने वाली हैं, जिसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. लोकसभा में सुबह 11 बजे आम बजट पेश किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जब मंत्रालय से बाहर अपनी टीम के साथ फोटो सेशन के लिए पहुंचीं तो एक बड़ा इशारा मिला. निर्मला सीतारमण ने मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी हुई थीं. इस तस्वीर के जरिए एक संदेश माना जा रहा है कि इस बार के आम बजट में बिहार के बहुत कुछ मिल सकता है. इसका एक कारण यह भी है कि बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल होने वाला है. इससे पहले एनडीए की केंद्र सरकार बिहार में विकास की गंगा बहा सकती है.
बता दें कि तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार के लोगों को खूब सौगातें मिली थीं. अब इस बजट से भी बिहार की जनता को बहुत उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं इस बार के आम बजट में बिहार को क्या-क्या मिल सकता है?
–आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इंफ्रास्ट्रक्चर की सबसे बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं. जैसे सड़क, रेल और नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास पर स्पेशल ध्यान.
–बिहार के लिए बजट में पर्यटन क्षेत्रों का विकास को लेकर ऐलान किया जा सकता है. साथ ही इस केंद्रीय बजट में बाढ़ कंट्रोल को लेकर घोषणा की जा सकती है.
–बिहार में एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए मदद का ऐलान किया जा सकता है. जिससे कि सूबे में सूक्ष्म, लघु और उद्यम को बढ़ावा मिलेगा.
–बिहार के किसानों, महिलाओं व युवाओं के लिए अलग से खास ऐलान किया जा सकता है.
First Published :
February 01, 2025, 10:18 IST