Darbhanga
अभिनव कुमार/दरभंगा: जिले के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे 23 वर्षीय अमन कुमार आनंद ने अपनी मेहनत और जुनून से ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. अमन ने अपने हाथों से एक फाइटर विमान बनाया और इसे शहर के नेहरू स्टेडियम और लहरिया सराय के पोलो मैदान में उड़ाकर सबको चौंका दिया.
नेहरू स्टेडियम में दिखा अनोखा नज़ारा
नेहरू स्टेडियम में हाल ही में जब अमन ने अपना फाइटर विमान उड़ाया, तो उपस्थित लोग हैरानी में पड़ गए. विमान आसमान में ऊँची उड़ान भर रहा था. जैसे ही यह विमान वापस ज़मीन पर आया, लोगों को पता चला कि यह आविष्कार अमन का है. उनकी इस उपलब्धि को देखकर सभी ने उनकी जमकर सराहना की.
बचपन का सपना बना जुनून
लोकल18 से बातचीत करते हुए अमन ने बताया, बचपन से मेरा सपना था कि मैं फाइटर विमान बनाऊँ. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. ट्यूशन पढ़ाकर जो पैसा कमाया, उससे इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया. इसे पूरा करने में तीन साल लगे.
अमन ने बताया कि इस विमान को बनाने के लिए उन्होंने थर्मोकोल का इस्तेमाल किया और इसे बनाने में कुल ₹15,000 की लागत आई. उन्होंने कुछ सामान ऑनलाइन खरीदा और बाकी सामग्री कबाड़ से जुटाई.
फाइटर विमान की विशेषताएँ
– यह विमान 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है.
– इसका उपयोग सामान ढोने और मिसाइल ले जाने के लिए किया जा सकता है.
– अमन का कहना है कि अगर सरकार सहयोग करे, तो वह भारतीय सेना के लिए एक अत्याधुनिक फाइटर विमान डिज़ाइन कर सकते हैं.
आर्थिक तंगी बनी सबसे बड़ी चुनौती
अमन के पिता जयप्रकाश महतो, जो आटा चक्की चलाकर घर का खर्चा चलाते हैं, उन्होने बताया, अमन बचपन से ही हुनरमंद था. छह साल की उम्र में उसने घर पर एक छोटा हेलीकॉप्टर बनाया था. मोहल्लेवालों ने कहा था कि इसे बड़े शहर में पढ़ने भेजो, लेकिन आर्थिक स्थिति ने हमें ऐसा करने नहीं दिया.
सरकार से मदद की उम्मीद
अमन ने अपने सीमित संसाधनों से यह विमान तैयार किया है. उन्होंने सरकार से सहयोग की अपील करते हुए कहा, अगर मुझे जरूरी संसाधन और समर्थन मिले, तो मैं देश के लिए और भी बेहतर आविष्कार कर सकता हूँ.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
अमन के इस आविष्कार ने स्थानीय लोगों को प्रेरित किया है. उनका मानना है कि अमन जैसे युवाओं को सही मार्गदर्शन और सहयोग मिले, तो वे देश का नाम रोशन कर सकते हैं.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:40 IST