नई दिल्ली. चुनावी नतीजे आने के बाद से महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम पर कयास भी शुरू हो गए हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा अनुमान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम पर लगाए जा रहे हैं. ऐसे में आम आदमी के मन में यह सवाल उठा रहा होगा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री रह चुके फडणवीस के पास आखिर कितनी संपत्ति है. उन्होंने अब तक कितना पैसा कमाया और कहां-कहां निवेश किया है.
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सभी उम्मीदवारों से संपत्ति का खुलासा करने को कहा था. इसमें देवेंद्र फडणवीस ने भी अपनी व पत्नी अमृता फडणवीस की संपत्ति का खुलासा किया है. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी कुल नेट वर्थ, सोने और निवेश का पूरा खुलासा किया है. फडणवीस ने बताया है कि उनके पास कितनी जमीन है और इसमें से कितनी जमीन खेतिहर है और कितनी कॉमर्शियल है.
फडणवीस ने क्या बताया हलफनामे में
देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया कि उनकी कुल नेट वर्थ करीब 5.2 करोड़ रुपये है. इसमें से 56 लाख रुपये की चल संपत्ति है तो 4.6 करोड़ की अचल संपत्ति है. इस अचल संपत्ति में खेतिहर जमीन और आवासीय संपत्ति दोनों शामिल है. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्तवर्ष 2023-24 में उनकी सालाना कमाई 38.7 लाख रुपये थी, जबकि 2022-23 में 38.6 लाख रुपये रही थी.
कहां-कहां प्रॉपर्टी, कितना सोना
फडणवीस ने अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास 23,500 रुपये कैश और 2.3 लाख रुपये बैंक खाते में जमा हैं. इसके अलावा 1.7 लाख रुपये पीपीएफ खाते में जमा हैं तो 3 लाख रुपये की पॉलिसी भी ले रखी है. इसके अलावा 32 लाख रुपये के सोने के गहने भी हैं. फडणवीस ने नागपुर में 2 प्लॉट भी खरीद रखा है. इसमें से एक प्लॉट की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है तो दूसरे की 47 लाख रुपये है.
पत्नी अमृता के पास कितनी प्रॉपर्टी
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता के पास कुल 7.9 करोड़ रुपये की नेट वर्थ है. उन्होंने हलफनामे में बताया कि वित्त्वर्ष 2023-24 में उनकी सालाना कमाई 79,30,402 रुपये रही है. इससे पहले के वित्तवर्ष में उनकी सालाना कमाई 92,48,095 रुपये रही है. इतना ही नहीं इससे पहले के वित्तवर्ष में तो उनकी सालाना कमाई 1,84,38,355 करोड़ रुपये रही थी. हलफनामे के अनुसार, उनके हाथ में 10 हजार रुपये तो म्यूचुअल फंड में 5.6 करोड़ रुपये का निवेश है. इसके अलावा 65 लाख रुपये के सोने के गहने हैं, जबकि उनके नाम पर कोई कार नहीं है.
Tags: Business news, Devendra Fadnavis, High nett worthy individuals
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 18:30 IST