महाराष्ट्र में जहां जहां गए राहुल, वहां कांग्रेस का बंटाधार

2 days ago 1

नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र में महायुति बड़ी जीत दर्ज करती नजर आ रही है और इस गुट में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. महाविकास अघाड़ी ने इन चुनावों में बड़े-बड़े दावे किये थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी कई रैलियों में कहा था कि इस बार महाविकास अघाड़ी की सरकार महाराष्‍ट्र में बनने जा रही है. लेकिन ऐसा होते नजर नहीं आ रहा है. अभी तक के रुझान और नतीजों के आंकड़ों को देखें, तो कई रोचक तथ्‍य निकल कर आ रहे हैं. एक तथ्‍य यह भी देखने को मिल रहा है कि महाराष्ट्र में जहां-जहां राहुल गांधी प्रचार करने पहुंचे थे, वहां-वहां कांग्रेस का बंटाधार होता नजर आ रहा है. यहां तक कि राहुल गांधी ने महाराष्‍ट्र में जिन-जिन सीटों के लिए चुनाव प्रचार किया था, उनमें से ज्‍यादातर पर महाविकास अघाड़ी के प्रत्‍याशी हारते नजर आ रहे हैं. महाविकास अघाड़ी 288 सीटों में से सिर्फ 54 पर आगे नजर आ रही है. वहीं, महायुति 200 से ज्‍यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.     

इन सीटों पर राहुल ने किया था प्रचार

राहुल गांधी ने महाराष्‍ट्र चुनाव के दौरान नंदुरबार, धामनगांव रेलवे, नागपुर ईस्‍ट, गोंदिया, चिमूर, नांदेड़ नॉर्थ और बांद्रा ईस्‍ट सीट पर चुनावी रैलियां की थीं. इन चुनावी रैलियों में भीड़ भी काफी जुटी थी. लेकिन ये भीड़ वोट में तब्‍दील नहीं हुए. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना कुछ इस ओर ही इशारा कर रही है. राहुल गांधी ने महाराष्‍ट्र में 7 विधानसभा सीटों पर चुनावी रैलियां की थीं, जिनमें से सिर्फ 1 पर महाविकास अघाड़ी के प्रत्‍याशी बढ़त बनाए हुए नजर आ रहे हैं.  

सीट रुझान/जीते
नंदुरबारबीजेपी आगे
धामनगांव रेलवेबीजेपी आगे
नागपुर ईस्‍टबीजेपी आगे
गोंदियाबीजेपी आगे
चिमूरबीजेपी आगे
नांदेड़ नॉर्थशिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) आगे
बांद्रा ईस्‍टशिवसेना उद्धव ठाकरे गुट आगे

नहीं दिखा राहुल गांधी का जादू 

महाराष्‍ट्र में महाविकास अघाड़ी को जनता का बिल्‍कुल भी साथ मिलता नजर नहीं आ रहा है. राहुल गांधी का प्रभाव भी महाराष्‍ट्र में देखने को नहीं मिल रहा है. राहुल गांधी ने नंदुरबार में चुनावी रैली की थी, जहां से बीजेपी उम्‍मीदवार डॉ.विजयकुमार कृष्णराव गावित 26 हजार से ज्‍यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. धामनगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र में भी राहुल गांधी रैली करने पहुंचे थे, यहां से बीजेपी प्रत्‍याशी अदसाद प्रताप अरुणभाऊ लगभग 16 हजार वोटों से कांग्रेस उम्‍मीदवार से आगे चल रहे हैं. नागपुर ईस्‍ट में बीजेपी उम्‍मीदवार खोपड़े कृष्ण पंचम आगे चल रहे हैं. वह लगभग 7 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. गोंदिया विधानसभा सीट से भी बीजेपी प्रत्‍याशी अग्रवाल विनोद लगभग 11 हजार वोटों से कांग्रेस के उम्‍मीदवार से आगे चल रहे हैं. नांदेड़ नॉर्थ से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) आगे चल रही है. यहां शिवसेना ने बालाजी देवीदासराव कल्याणकर को चुनाव मैदान में उतारा है. राहुल गांधी ने यहां भी चुनाव प्रचार किया था. चिमूर से भी बीजेपी उम्‍मीदवार बंती भांगडिया आगे चल रहे हैं, यहां भी राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतरे थे.  

Latest and Breaking News connected  NDTV

राहुल गांधी की रैलियों का महाराष्‍ट्र में क्‍या असर

सिर्फ बांद्रा ईस्‍ट (शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट) ऐसी सीट है, जहां से महाविकास अघाड़ी आगे चल रही है. यहां से भी राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राहुल गांधी की रैलियों का महाराष्‍ट्र में क्‍या असर हुआ है. महायुति के पक्ष में खबर लिखे जाने तक 220 और महाविकास अघाड़ी के पक्ष में 56 सीटें जाती हुई नजर आ रही है. यह शुरुआती रुझान हैं. दोपहर तक पूरी स्थिति साफ हो जाएगी कि सूबे में किसकी सरकार बनेगी. 

क्‍या अब फडणवीस होंगे मुख्‍यमंत्री?

महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवीण दरेकर का बयान सामने आया है. सीएम चेहरे के सवाल पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, "हमें महाराष्ट्र की जनता की तरफ से इतना प्यार मिलेगा हमने कभी नहीं सोचा था. हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि महाराष्ट्र के लोग हमें इतना प्यार देंगे. निसंदेह हम इससे बहुत खुश हैं. इस बार मुख्यमंत्री का पद भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस को ही मिलना चाहिए. आमतौर पर मुख्यमंत्री सबसे बड़ी पार्टी से बनता है, तो इस लिहाज से देखें तो मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.

झारखंड की सीटें जहां राहुल गांधी ने प्रचार किया

सीटरुझान/जीते
महागामाबीजेपी आगे
बेरमो कांग्रेस आगे
बगमाराबीजेपी आगे
जमशेदपुर ईस्‍टबीजेपी आगे 
हटियाबीजेपी आगे
सिमडेगाबीजेपी आगे
लोहरदगाकांग्रेस आगे

महाराष्‍ट्र ही नहीं झारखंड में भी राहुल गांधी ने जिन सीटों के लिए चुनाव प्रचार किया था, वहां-वहां I.N.D.I.A का बंटाधार होता नजर आ रहा है.  

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article